Jamtara Explained In Hindi | Season 1 | Jamtara: Sabka Number Ayega, Story Of Jamtara District, Jamtara Full Web series Explained In Hindi,
तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2020 में आई हुई CRIME WEB SERIES Jamtara के बारे में जिसका टैगलाइन है Sabka Number Ayega इस वीडियो में हम जाम तारा वेब सीरीज के फर्स्ट सीजन के बारे में आपको बताएंगे सीजन वन में कुल मिलाकर 10 एपिसोड है और हर एपिसोड 25 से 45 मिनट के बीच का है
यह MOVIE 10 JANUARY 2020 को हिंदी लैंग्वेज में NETFLIX पर STREEM कर दी गई थी अगर आप इस मूवी को वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो के बीच में मैं आपको बता दूंगा कि आप इस मूवी को कैसे फ्री में देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें
फ्रेंड्स आज हम इस जामताड़ा वेब सीरीज के बारे में आपको बताने वाले हैं जो की बीते कुछ सालों में मनी लॉन्ड्रिंग और फोन कॉल फ्रॉड की वजह से सुर्खियों में था यह कहानी जामताड़ा के गांव की सच्चाई और वहां के रियल लाइफ से प्रेरित है
Jamtara: Sabka Number Ayega SEASON1
इस मूवी के स्टार्टिंग में हम देखते हैं कि गांव के कुछ लड़के जिनकी उम्र बस 15 से 20 साल होती है वह देश के अलग-अलग कोने में लोगों से बात कर रहे हैं और यह लोग किसी और के लिए काम कर रहे हैं जिस की फिशिंग कहा जाता है जिस की एक ट्रैप बनाकर लोगों को फसाया जाता है वह लोग लोगों के अकाउंट या फिर कार्ड के डिटेल्स लेकर उनके अकाउंट से सारा पैसा चुरा लेते हैं
जिन लोगों का पैसा चुराया गया है उन लोगों में अमीर-गरीब एजुकेटेड ओर अनएजुकेटेड सब तरह के लोग होते हैं मतलब यह लड़के सब लोगों को बेवकूफ बनाने में एक्सपर्ट होते हैं
उसके बाद हम देखते हैं सनी नाम की एक लड़के को वह भी फिशिंग का काम करता है सनी की उम्र महज 16 साल की है और वह अपने काम में काफी माहिर है फिशिंग करते वक्त वह लोगों से लड़की की आवाज में बात करता है जिससे सामने वाला व्यक्ति उस पर जल्दी विश्वास कर लेता है अब शनि एक स्कूल टीचर को कॉल करता है और उस टीचर को बोलता है कि आपको लॉटरी में एक कार मिली है वह टीचर कार्ड की लालच में शनि की बातों में आ जाता है और वह अपने कार्ड के डिटेल्स सनी को देता है जिससे शनि टीचर के अकाउंट में सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है
कुछ दिनों बाद कॉल फ्रॉड और मनी लांड्रिंग केस में पुलिस शनि और उसके कुछ दोस्तों को पकड़ लेती है इन लड़कों में शनि का एक कजिन होता है जिसका नाम है रॉकी अब इन सब लड़कों को कोर्ट में हाजिर किया जाता है इंस्पेक्टर पाठक जज को बताते हैं कि यह लड़के बैंक का फर्जी एंप्लाइज बन कर लोगों को फोन करके उनसे पैसे चुकाते हैं इस पर कोर्ट के जज बोलते कि इन लड़कों की उम्र क्या है इस पर इंस्पेक्टर बोलते हैं कि 16 से17 के होंगे
जज बोलते हैं कि यह लड़के माइनर है और साथ ही यह केस कोर्ट का नहीं है यह साइबर कोर्ट का केस है इस मैटर को लेकर साइबर कोर्ट में एप्लीकेशन डालने के लिए बोला जाता है और इन लड़कों को छोड़ दिया जाता है दरअसल शनि का कजिन रॉकी यह एक इन रिस्पांसिबल बंदा था जब रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था तब पुलिस ने उसका फोन ट्रैक किया था और इस वजह से इनका सारा ग्रुप पकड़ा गया था कोर्ट से छूट जाने के बाद शनि का दोस्त मोंटू बोलता है की रॉकी के वजह से हम लोग फंस गए थे उसे बोलना अगर ठीक से काम करना है तो हमारे साथ रहे नहीं तो वह अकेला काम करें
उसके बाद हम अनस नाम के पत्रकार को देखते हैं जो कि सनी का अच्छा दोस्त होता है अनस की सीनियर और उसके सैलरी को लेकर कुछ बातें चल रही थी दरअसल आसफ अपनी तनख्वाह से खुश नहीं था और उसके सीनियर उसके काम से खुश नहीं था
उसके बाद हम सनी के घर को देखते हैं जहां पर उसकी फैमिली में उसकी मां और पिताजी होते हैं शनि के पिता जी दिन भर बस दारू पीते रहते हैं अपने कजन रॉकी को बोलता है कि तुम्हें ठीक से काम करना चाहिए तुम ऐसी गलती दोबारा नहीं करोगे इसमें हम सब लोग हस फस सकते हैं इस पर रॉकी बोलता है कि तुम लोगों की बात का टेंशन मत लो शनि बोलता है कि अगर तुम काम ठीक से नहीं करोगे तो मैं तुम्हारी जगह किसी और को काम दूंगा अब इस बात से रॉकी नाराज हो जाता है वह बोलता है कि हमें बृजेश भाई ने बुलाया है आज रात उनसे मिलने जाएंगे बिरजेश यह का बहुत ही बड़ा पॉलीटिशियन है वह पूरे जमतारा जिले में अपना हुक्म चलाता है बृजेश को पता है कि यह लड़के फिशिंग का काम करते हैं और उनके पास बहुत सारे पैसे है इसलिए बृजेश लड़कों के ऊपर अपने पकड़ बनाना चाहता है शनि बृजेश से मिलने को मना कर देता है जिस बात से रॉकी को बहुत गुस्सा आता उसके बाद रात में सारे लड़के बृजेश भान से मिलने के लिए जाते हैं जहां पर बृजेश इन लोगों को बोलता है कि पिछले साल तुम लोगों ने बहुत सारा पैसा कमाया पिछले साल की बात छोड़ दो लेकिन आगे से तुम लोग मेरे लिए काम करोगे तुम्हारे काम में मेरा भी हिस्सा होगा और इसके बदले में मैं आप लोगों को प्रोटेक्शन दूंगा अब लड़कों को प्रोटेक्शन मिल रहा है तो इस बात से सभी लोग बहुत खुश हो जाते हैं और वह बृजेश भाई के साथ काम करने के लिए हां बोल देते हैं बृजेश जाते समय रॉकी को एक बंदूक देता है ताकि वह गांव में अपना दबदबा बना सके
उसके बाद हम गुड़िया नाम की एक लड़की को देखते हैं गुड़िया इस गांव में इंग्लिश टीचिंग के क्लास लेती है गुड़िया और सनी यह दोनों बचपन के दोस्त होते हैं गुड़ियां जहां पर काम करती है उसे कोचिंग का असली मालिक शनि होता है और गुड़िया सनी के लिए काम करती थे कोचिंग का बिजनेस शनि बस दिखाने के लिए करता है लेकिन इसका असली बिजनेस फिशिंग का होता है गुड़ियां अपने घर जा रही थी तभी सनी उसको बोलता है 3 लाख में मान जाओ हमारे साथ काम करो लेकिन गुड़िया इसके लिए मना कर देती है और हमें इस बात का पता चल जाता है कि इन दोनों में कोई डील हो रही है अब हमें दिखाया जाता ही जामताड़ा पुलिस स्टेशन में एक नए एसपी का ट्रांसफर हुआ है जिनका नाम है डॉली साहू इन्होंने हाल ही में अपना आईएस क्लियर किया है और यह उनकी पहली पोस्टिंग है
अब हम देखते हैं कि इस गांव के सारे लड़के फिशिंग का काम करते हैं मतलब लोगों को फोन करना उनको बताना कि वह बैंक से बोल रहे हैं कार्ड डिटेल्स मांगना और उसे पैसे को गायब कर देना यह लोग इतना सारा पैसा कमा रहे थे यही चीज से यह लोग इतना पैसा कमा रहे होते हैं कि वह सभी ऑनलाइन शॉपिंग से बहुत सारी चीज मंगवाते हैं कुछ चीज ऐसी भी मांगते हैं जिनकी जरूर उनको नहीं है वह 10-20000 के मोबाइल ऐसे ही लोगों में बांट रहे थे उसके बाद शनि के ग्रुप के कुछ लड़के
ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत सारी कि मंगवाते हैं कुछ चीजों को ऐसे भी मंगवाते हैं जिनकी उन्हें कोई जरूरत ही नहीं है वह 10 20 हजार के मोबाइल को फ्री में ही पहचान वाले लोगों में बांट रहे होते है दूसरी तरफ शनि के ग्रुप के कुछ लड़के और उसका भाई रॉकी एक लड़की को छेड़ रहे थे तो वहां पर सनी आता है शनि को यह बात अच्छी नहीं लगती है वह उन तीनों को
उस लड़की को छेड़ने से मना करता है लड़की को ना छेड़ने की बात पर रॉकी और सनी में झगड़ा शुरू हो जाता है शनि बोलता है रॉकी के इन्हीं सब आदतों की वजह से हम लोग फंस रहे हैं तो रॉकी का कहना यह होता है कि शनि हद से ज्यादा अच्छा दिखने की कोशिश करता हैजब उनका झगड़ा चल रहा था तब रॉकी बोलता है कि अगर बड़ा काम करना है तो बड़े आदमी के साथ रहना चाहिए बृजेश भाई हमको पुलिस से बचा सकते हैं इसके बदले में हमें बस उनको आपने कमाई का कुछ हिस्सा देना है लेकिन शनि इस बात के लिए फिर से मना कर देता है और इस बात से ग्रुप में गरमा-गरमी बढने लगती है अब शनि गुड़िया को उसके घर छोड़ने के लिए निकल जाता है
जब यह लोग बाइक से जा रहे थे तब उन दोनों के बीच में उनकी लास्ट डील को लेकर बारगेनिंग होने लगती है शनि की डील या या होती है की गुड़िया सनी से एक साल के लिए शादी करें और उनकी कोचिंग में जितने भी स्टूडेंट होते हैं उनसे बीपीओ कोर्स के प्रैक्टिकल के तौर पर फिशिंग करवाएगी मतलब उन सभी स्टूडेंट्स को लगेगा कि वह बीपीओ की प्रैक्टिस कर रहे हैं रहा है लेकिन वह असल में फिशिंग के द्वारा लोगों के पैसे चुरायेगा इस काम के लिए गुड़िया सनी से 6 लाख की डिमांड करती है लेकिन सनी उसको 5:30 लाख में मान लेता है
फिर उसके बाद हम गुड़िया को देखते हैं गुड़िया काफी गरीब घर से बिलोंग करती है जहां पर उसकी फैमिली में बस उसकी विधवा मां और उसका एक छोटा भाई है उसका छोटा भाई दिन भर बस गांजा पीकर नशे में रहता है इधर से इस गांव में सारे लड़के फिशिंग के द्वारा बहुत सारा पैसा कमाते हैं इसलिए यहां पर नशा करना दारू पीना या फिर पैसों की अय्याशी करना यह आम बात है अब गुड़ियां अपनी मां को बता देती है कि वह शनि के साथ शादी करने वाली है जिस पर उसकी मां शादी के लिए मना कर देती है कि सनी छोटी जाति का होता है इस पर गुड़िया बोलती है कि अगर अपनी औकात ₹1 की ना हो तब जाती नहीं देखी जाती सनी शादी के लिए 3 लाख रुपए देगा और ऊपर से शादी का खर्चा भी वही करेगा
पैसों की बात सुनकर उसकी मां इन दोनों की शादी के लिए मजबूरी में मान जाती है रात में शनि और उसके दोस्त पार्टी कर रहे थे उस पार्टी में सनी और रॉकी के बीच में छोटी सी बात से फिर से झगड़ा हो जाता है कि तभी वहां पर यूपी एसटीएफ की टीम उसे जगह पर रेट मरती है और उन लोगों को पकड़ लिया जाता है जब यह टीम उन सभी लड़कों को दिल्ली ले कर जा रही थी तब वहां पर लोकल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पाठक आ जाते हैं और वह यूपी एसटीएफ टीम के लीडर के साथ बहस करने लगते हैं उनके पास इन लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट नहीं होता इसलिए उन्हें इन लड़कों को वहीं पर छोड़ना पड़ता है दरअसल इंस्पेक्टर पाठक को बृजेश भाई ने वहां पर भेजा था ताकि वह लड़कों को बता सके कि अगर उसके ऊपर पुलिस ने हाथ डाला तो वह उसे बचा सकते हैं
अब दूसरे दिन गुड़िया सनी के घर आकर उसकी मां से शादी की बात करने को बोलती है और शादी से पहले जितने भी पैसे की बात हुई थी वह पहले देने के लिए बोलती है इस बात के लिए शनि भी तैयार हो जाता है वह भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम करना नहीं चाहता था वह गुड़िया के साथ एक नई टीम बनाना चाहता है
पाठक जी ने यूपी एसटीएफ टीम को रुकवाकर उन लड़कों को छुड़वाया था और इस बात के लिए उन्होंने sp से परमिशन भी नहीं ली थी और इसी के कारण sp डोली पाठक को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर देती है वही हम देखते हैं कि सनी एक न्यूज़ शो के एंकर को कॉल करता है और उससे बोलता है कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है और अनलॉक करने के बहाने उससे उसकीअकाउंट की सारी डिटेल्स लेता है और इसी के द्वारा उनके सारे पैसे एक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है
ग्रुप के सब लड़के रॉकी से लड़ाई कर रहे हो क्योंकि उन्हें लगता है कि कल के झगड़े की वजह से पुलिस वहां पर आई थी और उसे झगड़े की बजाय रॉकी को समझते हैं इस ग्रुप का एक लड़का रॉकी को बोलता है कि सनी के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि शनि के ID से ही हम ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं रॉकी इन सब बातों से परेशान हो जाता है क्योंकि हर बार उसके सामने सनी की वाह वाही हो रही होती है और उसकी बुराई अब शनि शादी की बात करने गुड़िया के घर आता है गुड़िया की मां शनि से बोलती है कि गुड़िया तुझसे उम्र में दो साल बड़ी है और हम आपसे जाति में भी बड़े हैं सनी को इस बात से गुस्सा आ जाता है वह बोलता है कि जिसके पास पैसा है अब वही बड़ा आदमी है आप यह पैसे ले लो और शादी की तैयारी शुरू कर दो यह बोलकर वहां से चला जाता है
अब गुड़िया अपने स्टूडेंट्स को बोलती है कि आपका कोर्स खत्म होने वाला है इसके बाद आप लोग क्या करेंगे इसका प्लान किया है आपने इस बात पर एक लड़का बोलता है कि हम बीपीओ जॉब्स के लिए ट्राय करने वाले हैं गुड़ियां उनसे बोलती है की एक बैंक एम्पलाई का कोर्स आया है इसमें तुम लोगों को कैसे बात करनी है इस बारे में सिखाया जाएगा अब उनके सारे स्टूडेंट यह कोर्स करने के लिए मान जाते हैं दूसरी तरफ हमें दिखाया जाता है कि रॉकी बृजेश भाई से मिलने के लिए आया था वहां पर उसे पता चलता है कि कल रात जो पुलिस ने रेड मारी थी उसके बारे में बृजेश बन को पहले से ही पता था साथ ही वह बोलता है कि उन्होंने ही उनको जेल जाने से बचाया है मतलब इंस्पेक्टर पाठक को बृजेश भाई ने भेजा ताकि वह उन लड़कों को बचा सके मतलब की बृजेश भाई यहां पर यह बताना चाह रहे थे कि अगर लड़कों ने उनकी बात नहीं मानी तो वह पुलिस से उसको अरेस्ट भी करवा सकते हैं बृजेश भाई रॉकी को बोलते हैं कि भाई से झगड़ा करना यह महाभारत से चला आ रहा है अगर तुम्हें राजा बनना है तो तुम्हें अपने भाई को अपने साथ करना होगा या फिर उसे बर्बाद करना होगा
रॉकी सनी को बृजेश भाई से मिलने के लिए काफी मनाता है लेकिन वह नहीं मानता है और ऊपर से उसने खुद की शादी रॉकी को बिना बताएं तय कर ली थी इसलिए रॉकी हद से ज्यादा गुस्सा हो जाता है हालांकि रॉकी सनी का बड़ा भाई है लेकिन सनी अपने फैसले खुद लेना चाहता था उसके बाद दूसरे दिन हम देखते हैं कि सनी एक बूढ़े इंसान को फिशिंग के द्वारा फंसा देता है और उसके अकाउंट के सारे पैसे चुरा लेता है उसके बाद सनी गांव का एक आदमी को लेकर बैंक में जाता है दरअसल शनि लोगों से लूटा हुआ पैसा गांव के अलग-अलग लोगों के अकाउंट में डाल देता था और यह आदमी उन्हीं में से एक है गांव का दूसरा आदमी इस आदमी को बोलता है कि इन लड़कों की वजह से तुम्हारा बैंक का कर्जा माफ हुआ है इस वर्ष हमें पता चलता है कि फिशिंग करने वाले लड़के गांव के लोगों को बैंक अकाउंट यूज करने के लिए काफी पैसा देते थे शनि बैंक एम्पलाई को दो लाख रुपए का चेक विड्रॉल करने के लिए देता है अमाउंट काफी बड़ी थी इसलिए बैंक एंप्लाइज जिस आदमी का अकाउंट होता है उससे पूछता है इतनी बड़ी अमाउंट आपको क्यों चाहिए वह आदमी शनि की तरफ इशारा करता है और कहता है कि यह मेरा भतीजा है इसकी शादी के लिए चाहिए बैंक एंप्लाइज सनी की तरफ देखकर बोलता है कि कल तो तुम दूसरे आदमी के साथ आए थे
इस बात पर शनि बोलता है तो क्या हो गया आज मैं आया हूं कल कोई और आएगा आपका काम है पैसे देना इस बात से हमें पता चलता है कि इस गांव के सनी जैसे बहुत सारे लड़के हफ्ते में महीने में लाखों का ट्रांजेक्शन करते हैं जिन लोगों का पैसा लूटा हुआ होता है और जिस वजह से कभी-कभी बैंक का सारा कैश एक दिन में ही खत्म हो जाता था वह दोनों पैसे लेकर बाहर आते हैं बाहर आने के बाद सनी उस आदमी को अकाउंट यूज करने के बदले 10 20 हजार रुपए लेता है जब वह पैसे दे रहा था तब हम देखते हैं कि कोई सनी की चुपके से वीडियो बना रहा था
इधर एसपी डोली पटना शहर के आईटी सेल ऑफिसर सौरव शर्मा से मिलने आती है वह जमतड़ा में हो रही फिशिंग को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है इसलिए वह सौरभ शर्मा से मदद मांगी है सौरव शर्मा एसपी डोली को बताता है कि देश के कोने-कोने से बहुत सारे साइबर क्राइम केस दर्ज हुए हैं अलग-अलग जगह कि पुलिस टीम आती है उन लड़कों को गिरफ्तार भी करती है लेकिन हमारे देश का आईटी लो इतना वीक है कि हम उन लड़कों को सजा तो देना दूर की बात है बल्कि उनकी बेल तक नहीं रुकवा सकते हैं जिसपर डोली बोलती है कि मुझे पता है प्रॉब्लम बहुत सारे है लेकिन हमें सलूशन ढूंढना है एसपी डोली का जज्बा और ईमानदारी को देखकर सौरभ शर्मा उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाता है अब हम देखते हैं शनि के घर शादी की तैयारी चालू है दूसरी तरफ सनी का भाई रॉकी एक लड़की को किडनैप करता है
और यह लड़की उसी आदमी के है जिसका बैंक अकाउंट सनी फिशिंग के लिए यूज करता है रॉकी उस आदमी को बोलता है कि तुम सनी के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर दो कि वह तुम्हारा बैंक अकाउंट फिशिंग के लिए यूज करता है और कंप्लेंट करने के बाद वह उसकी लड़की को छोड़ देगा अब वह आदमी मजबूरी में पुलिस में सनी के खिलाफ कंप्लेंट कर देता है पुलिस उस आदमी का बैंक का अकाउंट चेक करती है और पुलिस को उसके अकाउंट में बड़ी अमाउंट वाले काफी ट्रांसेक्शन का सबूत मिलता है जिस वजह से पुलिस सनी और उसके पिताजी को शादी के दिन ही अरेस्ट कर लेती है अब पुलिस स्टेशन में पुलिस सनी से पूछताछ कर रही थी उसे बैंक अकाउंट और पैसे के बारे में पूछा जाता है लेकिन वह कुछ नहीं बताता है शनि अपने गुनाह कबूल करने से मना कर देता है वह बोलता है कि मुझे कुछ नहीं पता है इस अकाउंट के बारे में और उन पैसों के बारे में अब पुलिस सनी से सख्ती से पूछने लगती है वह इसको मारने-पीटने लगती है तभी पुलिस से मार खाता देख सनी के पिताजी सारा का सारा इल्जाम अपने ऊपर लेते हैं वह बोलते हैं कि लोगों को फोन मैं ही करता था और मैं ही उसे आदमी के अकाउंट में पैसे डाले हैं हालांकि पुलिस को पता होती है कि शनि के पिताजी झूठ बोल रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती है
दूसरी तरफ हम देखते हैं कि रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय कर रहा है वहीं पर सनी के सारे दोस्त आ जाते है वह बोलते कि हमें सनी को पुलिस कस्टडी से छुड़वाना होगा उनमें से एक दोस्त रॉकी के ऊपर इल्जाम लगाता है कि उसने ही सनी को फसाया होगा रॉकी इस बात से मना कर देता है और वह बोलता है कि हमें इस प्रॉब्लम से बस एक ही इंसान बचा सकता है और वह है बृजेश बान जो आदमी इन दोनों के खिलाफ गवाही देने वाला था वह आदमी भाग जाता है इस्पेक्टर पाठक एसपी डाली को बोलते हैं गांव में इन लड़कों से सब लोग डरते हैं इसलिए कोई भी इनके खिलाफ गवाही नहीं देगा और इनके खिलाफ कोई सबूत न मिलने के कारण पुलिस को शनि और उसके पिताजी को छोड़ना पड़ता है पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद सनी कोचिंग क्लास आता है वहां पर गुड़िया से पूछता है कि इतने पैसे कमाकर तुम कहां जाओगी गुड़ियां बोलती है कि वह कैनेडा जाना चाहती है इस बात पर सनी बोलता है कि मैं भी तुम्हारे साथ आऊंगा जिस पर गुड़िया बोलती है कि मैंने तुमसे सच में शादी नहीं कि हमारे बीच एक समझौता हुआ है उसके तहत हम बस एक साल के लिए शादीशुदा है इसके बाद हम दोनों में कोई रिलेशन नहीं होगा इस बात से सनी कों थोड़ा बुरा लगता है
शनि को पुलिस बालों ने पकड़ लिया था इस बात पर गांव के लड़के घबरा जाते हैं उन्हें लगता है कि हमें प्रोटेक्शन की जरूरत है और इसलिए वह बृजेश बान से मिलने के लिए जाते हैं बृजेश भाई अपने गोदाम में फिशिंग का काम करने के लिए एक सेटअप तैयार करता है और वह लड़कों को बोलता है कि अब तुम लोग यहां से काम करोगे और यहां से जितना भी पैसा तुम कमाओगे उसमें से आधा हिस्सा मेरा होगा और आधा आप लोगों का इसके बदले में मैं तुम लोगों को प्रोटेक्शन दूंगा इनमें से कुछ लड़कों को लगता है कि बृजेश भाई के लिए आधा हिस्सा ज्यादा है लेकिन उन लोगों को बृजेश भाई का कहना मानना पड़ता है क्योंकि बृजेश भाई बहुत ही खतरनाक इंसान है उसके लिए किसी का खून करना या फिर किसी लड़के को गायब करना यह उसके लिए बहुत ही छोटी सी बात होती है बृजेश भाई के आगे किसी की भी नहीं चलती है और वह सारे लड़के बृजेश भाई के साथ काम करने के लिए मान जाते हैं
उसके बाद हम देखते हैं की कोचिंग क्लास में गुड़िया बीपीओ जॉब की प्रैक्टिस के नाम पर उन लोगों से रियल में फिशिंग करवा रही थी यहां पर कुछ लड़के बोलते हैं कि हमें रियल में कॉल करने की क्या जरूरत है इस पर गुड़िया बोलती है रियल में कॉल करोगे जो तुम्हारी प्रैक्टिस होगी और तुम्हें बीपीओ में जल्दी से जॉब मिल जाएगी सुनी स्टूडेंट को बोलता है कि जितने कॉल करोगे और उनको इससे जितना पैसा मिलेगा उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा स्टूडेंट को पैसा मिलेगा इस बात से वह लोग खुश हो जाते हैं और वह यह काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं अब शनि और गुड़िया स्टूडेंट को साथ लेकर फिशिंग का काम चालू कर देते हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस स्टेशन में आईटी सेल के ऑफिसर सौरव शर्मा जमतड़ा पुलिस टीम को बता रहे होते हैं कि फिशिंग करने वाले लड़कों को कैसे पकड़ा जाएगा सौरव शर्मा पुलिस वालों को समझाते हैं कि हमें लड़कों को नहीं बल्कि चोरी किए गए उन पैसों को ट्रेस करना है अगर हम उन पैसों को ट्रेस कर पाए तो हम उन लडको तक भी आराम से पहुंच जाएंगे जो भी लोग फिशिंग का काम कर रहे हैं और हमें पता चल जाएगा यह काम कहां से हो रहा है और कौन कर रहा है
उसके बाद हम देखते हैं कि सनी एक बैग में बहुत सारे पैसे भरकर लाया है जो उन्होंने स्टूडेंट्स से फिशिंग करवाकर लोगों से चुराए हैं स्टूडेंट की मदद से सनी ने बहुत सारे पैसे कमाए थे इसलिए सनी स्टूडेंट के इस काम से बहुत खुश होता है और वह खुलेआम पैसे बांटने लगता है इस बात से गुड़िया को अच्छा नहीं लगता है वह कहती है कि पैसे बांटने का काम क्लास खत्म होने के बाद करना अब हम देखते हैं कि सनी पैसों का भरा बैग क्लास के एक कबाड़ में रख रहा था तो उस वक्त कोई उसकी वीडियो शूटिंग कर रहा था मतलब उस पर कोई तो है जो नजर रख रहा है उसके बाद रात को गुड़िया और सनी खाना खाकर सो जाते हैं कि तभी गुड़िया को एक कॉल आता है उसके बाद वह लोग कोचिंग क्लास की तरफ भागने लगते हैं जब वहां पर पहुंचते हैं तो वह देखते हैं कि उनकी कोचिंग को किसी ने आग लगा दी है वहां पर पुलिस आई होती है गांव के लोग
भी होते हैं वह आग को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज की लपट बहुत ही तेज थी इसीलिए वह उसे आग को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और उनका सारा कोचिंग जलकर खाक हो जाता है अब दूसरे दिन जले हुए हादसे का पंचनामा करने पुलिस आती है पुलिस वाले शनि और गुड़िया का स्टेटमेंट भी लेते हैं पुलिस जाने के बाद सनी गुड़िया को बताता है कि पैसों से भरा हुआ बैग कोचिंग में ही रखा था जो कि अब वहां पर नहीं है गुड़िया यह बात सुनकर बेबस हो जाती है
वहीं दूसरी तरफ हम देखते हैं कि बृजेश भाई ने रोकी को अपने घर बुलाया था बृजेश भाई के सामने सनी का पैसों वाला बैग रखा हुआ था और हमें साफ-साफ पता चल रहा था कि बृजेश भाई नहीं सनी के कोचिंग में आग लगाई थी और साथ ही साथ उसके पैसे भी चुराया था बृजेश भाई रॉकी को बोलते है कि इस बैग में 7:30 लाख रुपए है जो तुम्हारे भाई ने कमाया है और तुम लोगों ने इस हफ्ते में बस ढाई लाख रुपए कमाए है बृजेश ने लड़कों को इतना अच्छा सेट अप देने के बाद भी वह लड़के सनी से कम पैसा कमा रहा है कि इस बात से वह गुस्सा हो जाता है और वह रॉकी पर हाथ उठा देता है वह बोलता है कि अगर आप लोगों ने ठीक से काम नहीं किया तो अगली बार वह कोचिंग के बदले तुम सभी को जला दूंगा
अब रात को शनि अपने दोस्त अनस से बात कर रहा था अनस सनी से पूछता है कि क्या तुम्हें पता है कि आग किसने लगाई थी शनि बताता है कि शायद यह बृजेश का काम होगा क्योंकि वही है जो मुझे नुकसान पहुंचाना चाहता है अनस बोलता है कि मुझे पता है कि बृजेश बहुत ही बड़ा आदमी है लेकिन समझो अगर वह तुम्हारे रास्ते से हट गया तो उसके बाद टक्कर देने वाला कोई भी नहीं होगा सनी को भी यह बात सही लगती है और वह तय करता है कि वह बृजेश को बर्बाद कर देगा और रॉकी दोस्तों से बोलता है कि सनी शादी करने के बाद एक हफ्ते में साढे सात लाख फिशिंग से कमाया है फिशिंग करने वाले सब लड़कों का पता चल जाता है कि सनी सबसे ज्यादा पैसे इसलिए कामता है क्योंकि वह लड़कियों की आवाज में बात करता है लड़की की आवाज में बात करने से सामने वाला व्यक्ति उसके ऊपर जल्दी से विश्वास कर जाता है और साथ उसने गुड़िया और गुड़िया के स्टूडेंट को भी फिशिंग के काम में लगाया था इस वजह से वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कामता है थोड़ी देर बाद वहां पर शनि आता है शनि के साढ़े सात लाख का नुकसान हुआ था इस बात से रॉकी को भी बुरा लगता है वह सनी को बताता है कि तुम्हारा कोचिंग बृजेश भाई नहीं जलवाया था तो उनसे क्यों लड़ रहे हो वह बहुत ही बुरा आदमी है जाकर उनसे माफी मांगो उनसे हाथ मिला लो लेकिन शनि इस बात के लिए मना करता है शनि के मन में बृजेश को लेकर बहुत ही गुस्सा था वह बोलता है कि मैं तुम्हारे बृजेश भाई से भी बड़ा काम करने जा रहा हूं अगर तुम लोगों में दम है तो मुझे रोककर दिखाओ अब दूसरी तरफ गुड़िया को पुलिस स्टेशन में बुलाया जाता है एसपी डोली गुड़िया को एक ऑफर देती है वह शनि के बारे में सब कुछ बताने के लिए बोलती है बदले में वह गुड़िया की जो चाहे मदद करेगी लेकिन गुड़िया इस ऑफर को मना कर देती है वह कहती है कि मुझे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है जब वह डोली से बात कर तब गुड़िया टेबल पर एक पेपर नोट छुपा देती है ताकि इस नोट को डोली बाद में पढ़ सकते हैं इस नोट में बृजेश भाई के गोदाम का एड्रेस लिखा हुआ होता है और यह प्लान शनि का बनाया हुआ था प्लेन के मुताबिक एसपी डोली सौरभ शर्मा के साथ इस एड्रेस पर पहुंच जाती है जब डॉली गोदाम की तरफ जा रही थी तब हम देखते हैं कि एक पुलिस वाला किसी को कॉल कर यह बात बताता है
अब यह दोनों उस गोदाम पर पहुंचते हैं और वहां पर तहकीकात करने लगते हैं तो उन्हें वहां पर बहुत सारी चीजें मिलती है जैसे कि बड़े-बड़े फ्रिज टीवी,होम थिएटर स्पीकर्स वाशिंग मशीन ac जिससे कि यह पता चल रहा था कि यह सभी चोरी का माल है जब यह दोनों वहां पर तहकीकात कर ही रहे थे तभी वहां पर बृजेश भान के आदमी आ जाते हैं बृजेश भान के आदमी और डोली यह दोनों एक दूसरे के ऊपर गन तान देते हैं उसके बाद बृजेश बहन वहां पर आकर वारंट का हवाला देकर डोली को वापस लौटा देता है उधर शनि के गैंग के बाकी लोग भी इंग्लिश बोलने वाली लड़कियों से शादी कर रहे थे ताकि वह लोग भी फिशिंग का काम आगे बढ़ा सके
उसके बाद हम देखते हैं कि बृजेश गुड़िया और शनि के घर उसको धमकाने के लिए जाता है और गुड़िया से बत्तमीजी करता है और उसे बता देता है की उसे पता है की पुलिस को उसके गोदाम का एड्रेस गुड़िया ने ही दिया था फिर बृजेश एक पार्टी ऑर्गेनाइज्ड करता है जिसमें वर्षा डांसर का शो होने वाला है और फिर शनि प्रोग्राम वाले दिन गुड़िया के भाई को शो दिखाने के लिए ले जाता है और भीड़ में सनी अपना गण निकाल कर बृजेश को मारने की कोशिश करता है तभी बृजेश के आदमी शनि को देखकर बृजेश को खबर कर देते हैं और फिर गोलीबारी शुरू हो जाती है और इसी बीच में गुड़िया के भाई को गोली लग जाती है गुड़िया के भाई को बृजेश के लोगों ने मारा है लेकिन शनि के हाथों में पिस्टल होने के कारण सारा इल्जाम उसे पर लगा दिया जाता है जिसके कारण शनि पुलिस से बचने के लिए छुपता फिर रहा था उसके बाद फिर वह अपने दोस्तों से मिलता है जहां रॉकी को भी उसे पर तरस आ रही थी वह सनी से कहता है कि तेरे ऊपर एक मर्डर का इल्जाम है और तुझे इससे कोई बचा सकता है तो वह और कोई नहीं वह सिर्फ और सिर्फ बृजेश भान है
उसके बाद सनी रात के अंधेरे में गुड़िया से मिलकर उसे बताता है कि उसके भाई को उसने नहीं मारा है बल्कि उसे बृजेश ने फसाया है उसके बाद गुड़िया को अपने बैंक अकाउंट का डिटेल्स देकर कहता है कि हमें पैसे निकाल कर रांची भाग जाना चाहिए नहीं तो हम बृजेश के हाथों मारे जाएंगे इसके बाद सनी अपने पत्रकार दोस्त अनस की प्रिंटिंग प्रेस में जाकर छिप जाता है इसके बाद पुलिस सभी सबूतों से पता कर लेती है की गुड़िया के भाई को गोली सनी के बंदूक से नहीं चली थी क्योंकि गोली मैच नहीं कर रही है यानी कि उसे गोली किसी और ने मारी थी यह सब जानने के बाद बृजेश सनी को पड़कर मर्डर वाली गन में शनि के फिंगरप्रिंट्स ले लेता है इसके बाद सनी का बचना इंपॉसिबल हो रहा था इसके बाद रॉकी को अपने भाई को छुड़वाने के लिए बृजेश बहन से बात करता है मगर वह देखता है कि रॉकी की गर्लफ्रेंड भी बृजेश के कब्जे में ही है और अगर उसे अपनी गर्लफ्रेंड सही सलामत चाहिए तो गुड़िया को बृजेश बान के पास लाना होगा उसके बाद बृजेश सनी और उसके पिता को बेहोश करके एक ट्रक में बैठा देता है और मर्डर वाली गन को भी इस ट्रक में रखवा देता है जिस पर शनि के फिंगरप्रिंट्स थे लेकिन कोर्ट में शनि के लिए कोई भी प्रूफ नहीं होता है दरअसल उसे फिंगरप्रिंट्स पर कई सारे और भी लोगों के फिंगरप्रिंट्स होते हैं जो यह एक्यूरेट सबूत नहीं थे और सनी नाबालिक होने के कारण उसके पिता मर्डर का इल्जाम अपने ऊपर ले लेते हैं और सनी को छोड़ दिया जाता है
उसके बाद इंस्पेक्टर सौरभ और SP डॉली पता लगा लेते हैं की जामताड़ा में सबसे ज्यादा फिशिंग किस लोकेशन से हुए हैं और वो लोकेशन बृजेश की ही प्रॉपर्टी है और अब डॉली सौरभ और सभी इंस्पेक्टर बृजेश को अरेस्ट करने के लिए बृजेश के कॉल सेंटर में चुपचाप से घुसकर फिशिंग के कई सबूत लेकर वहां से निकल जाते हैं लेकिन यह बात बृजेश को पता चल जाती है और वो डॉली का ट्रांसफर करवा देता है सनी रॉकी से हेल्प मांगता है इस पर रॉकी कहता है की तो ब्रजेश के पास चल अब तो वही बचा सकता है लेकिन रॉकी जब बृजेश से मिलकर सनी को बचाने की बात करता है तब बृजेश उसे बताता है की सनी को बचाने के लिए वकील उसने ही भेजा था और ब्रिजेश कहता है कि मैं चाहूं तो सनी के बाप को भी बचा सकता हूं और बदले में वह सनी के फिशिंग से कमाए हुए सारा पैसा मांगता है और अपने पिता को बचाने के लिए जब सनी सारे पैसे लेकर बृजेश के पास जाता है तब बृजेश कहता है की ये तो बस मेरे नुकसान की भरपाई है तुम्हें मेरे लिए और पैसे कमाने होंगे और गुड़िया को भी मेरे पास लाना होगा और जब गुड़िया को या पता चलता है की शनि उसके हिस्से के पैसे भी चुरा कर ले गया है तब उसे रिलाइज हो जाता है की अब वो कनाडा नहीं जा पाएगी और वो ये सारी बात पुलिस ऑफिसर डॉली को बताती है और डॉली भी उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है
फिर डॉली गुड़िया को कैमरा वाला बैग देखकर बृजेश के पास भेजती है और जैसे ही ब्रजेश गुड़िया से कहता है की सनी भी उसके कब्जे में हैं तभी कैमरे से लाइव फुटेज देख रही डॉली अंदर घुसकर बृजेश को अरेस्ट कर लेती है और मौका पाकर गुड़ियां पैसों वाला बैग लेकर भाग जाती है और सनी को भी छुड़ा लेती है और दोनों भागने लगते हैं लेकिन तभी बृजेश के गुंडे उन पर गोली चलते हैं और एक गोली सनी को लग जाती है और वो गिर जाता है इससे गुड़िया रोते हुए चखने और चिल्लाने लगती है और यहीं पर जामताड़ा सीजन 1 खत्म हो जाता है फ्रेंड्स यह अगर यह सीरीज आपको अच्छी लगी हो तो आप इस सीरीज के सेकंड सीजन को हमारे इसी चैनल पर जल्द ही देख पाएंगे
फ्रेंड्स इस चैनल के माध्यम से हमने कई सारे सीरीज और मूवी का रिव्यू करके बताया है जिसमें कि हमने आपके लिए एक ऐसी मूवी को चुना है जो कि आपको जिंदगी से रूबरू करा देगी अगर आप भी घर से बाहर पैसे कमाने की तलाश में जाने की सोच रहे हैं तो पहले आप उसे मूवी को देख ले ताकि आपकी हालत भी वैसी ना हो जो की इस मूवी में हुई है और यह कोई मूवी नहीं बल्कि रियल स्टोरी है उसे वीडियो का लिंक आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में और ऊपर ए बटन में मिल जाएगा आपको वॉच कर सकते हैं अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो आप इस मूवी का भी लिंक आपको कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा आप जोड़ वॉच करें
फ्रेंड्स अगर हमारा वीडियो आपको पसंद आया हो तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमें कमेंट करें किअब आप नेक्स्ट वीडियो आप कौन सी मूवी पर देखना चाहते हैं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दे इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!