Apurva, Apurva Thriller Movie, Apurva Hindi Movie Story Explained By Instant Solution, Rajpal Yadav, Tara Sutaria, Abhishek Banerjee, New Movie, Hindi New Movie,

नमस्कार असलमलेकुम सस्त्रियकाल आपका स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में अगर आप हमारी वीडियो पहली बार देख रहे है तो दिल से धन्यवाद और जो दुबारा आये है हमारे चैनल पर तो उनसे  एक Request कहना चाहता हूँ लाइक और सब्सक्राइब कर दो सर जी, जिससे की आपका और हमारा रिश्ता फेविकोल के तरह जुड़ जाये ताकि मेरी हर आहट की खबर आपको हो तो फ्रेंड्स आज हम बात करने वाले हैं साल 2023 में आई हुई DRAMA और THRILLER और सर्वाइवल MOVIE Apurva के बारे में

1 घंटे 35 मिनट की यह मूवी Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग कर दी गयी थी यह मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है इस फिल्म की पूरी शूटिंग झांसी में हुई है एक दिन एक लड़की अपने होने वाले हस्बैंड से मिलने जा रही थी बीच में कुछ गुंडे उसकी बस रोककर उसे किडनैप कर लेते हैं और अब वो एक अकेली लड़की उन बदमाशों के चंगुल से बच पाती है कि नहीं यह आपको आगे किस कहानी सुनाने के बाद पता चलेगा

इस मूवी के कलाकार की बात करें तो Tara Sutaria है जिन्हें इस मूवी में हम Apurva के नाम से जानेंगे

Rajpal Naurang Yadav है जिन्हें इस मूवी में हम Jugnu के नाम से जानेंगे

Abhishek Banerjee है जिन्हें इस मूवी में हम Sukkha के नाम से जानेंगे

Sumit Gulati है जिन्हें इस मूवी में हम Balli के नाम से जानेंगे इनके अलावा और भी किरदार इस मूवी में दिखाई देंगे

इस मूवी के डायरेक्टर और राइटर Nikhil Nagesh Bhat है

इस फिल्म की शुरुआत में हम फॉर्च्यूनर गाड़ी में तीन लोगों को देखते हैं एक ड्राइवर और ड्राइवर की बगल वाली सीट पर मुनीम और पीछे ठाकुर साहब बैठे होते है और वह लोग कहीं जा रहे थे आगे बढ़ते हुए वह देखते हैं कि रोड को लड़कियों से ब्लॉक किया हुआ है और अचानक से एक गोली आकर सीधा ठाकुर साहब को लगती है ड्राइवर ठाकुर साहब को मरा हुआ देखकर अपने दोनों हाथ स्टेरिंग से ऊपर कर लेता है फिर मुनीम गाड़ी के डैशबोर्ड में से अपनी गन निकालता है उसके बाद चार लुटेरे आकर ड्राइवर और मुनीम को गाड़ी से बाहर निकालकर उनसे मारपीट करने लगते हैं उन चारों लुटेरों का नाम जुगनू बाली छोटा और सूखा था फिर बाली ड्राइवर के साथ बहुत मारपीट करता है छोटा बाली और सुखा उन दोनों को बहुत मारते हैं फिर मुनीम उनसे बचकर भागने की कोशिश करता है लेकिन सूखा उसे गन से शूट कर देता है फिर वे ठाकुर की डेड बॉडी को बाहर फेंक देते हैं और गाड़ी लेकर निकल जाते हैं गाड़ी में ठाकुर साहब के गोल्ड का सामान भी रखा हुआ था फिर जब गाड़ी का ड्राइवर उनसे बचकर भाग रहा था तो वे चारों अपनी गाड़ी से ड्राइवर को उड़ा देते हैं उसके बाद वे चारों तिवारी से मिलने के लिए जाते हैं इस गाड़ी को लूटने की टिप तिवारी ने ही उन्हें दी थी फिर वे चारों तिवारी से अपने काम का पैसा लेकर वहां से चले जाते हैं

उसके बाद यह चारों बंदूक की गोलियां खरीदकर जब उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे थे तो रास्ते में ट्रेन की क्रॉसिंग थी उनकी गाड़ी के साथ एक बस भी रुकी हुई थी और उसी बस में अपूर्वा बैठी थी अपूर्वा अपने मंगेतर सिद्धार्थ से बात कर रही थी वह सिद्धार्थ से मिलने आगरा जा रही थी क्रॉसिंग खुलने के बाद आगे पर जुगनू बस को साइड देने के लिए हॉर्न बजा रहा था लेकिन बस वाला उसे रास्ता नहीं देता है फिर जुगनू अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते से उतार कर बस के आगे जाकर खड़ी कर देता है और फिर जुगनू ड्राइवर को बस से उतार कर मारता है क्योंकि वह साइड नहीं दे रहा था लेकिन जब ड्राइवर उसको पलट कर मारता है तो जुगनू उसे शूट कर देता है उसके बाद जुगनू कंडक्टर को भी मार देता है उसके बाद जुगनू जाकर गाड़ी में बैठ जाता है लेकिन बाली और सुखा बस में बैठे सभी लोगों से उनका सामान लूटने लगते हैं हड़बड़ाहट में अपूर्वा का फोन नीचे गिर जाता है लेकिन तभी उसके फोन पर सिद्धार्थ की कॉल आती है और फोन वाइब्रेशन करने लगता है फिर सूखा उसका फोन उठाता है और सिद्धार्थ को हेलो बोलता है सिद्धार्थ पूछता है अपूर्वा कहां है फिर जब अपूर्वा उससे अपना फोन मांगती है तो सूखा उसका फोन नहीं देता है उसके बाद अपूर्वा अपना फोन लेने की कोशिश करती है लेकिन सूखा उसका हाथ पकड़ लेता है फिर सिद्धार्थ पूछता है तुम कौन हो और अपूर्वा कहां है सूखा कहता है वो मेरे साथ बिजी है सिद्धार्थ उसको कहता है तुम मुझे जानता नहीं है मैं कौन हूं उसे अभी छोड़ दे वरना अच्छा नहीं होगा लेकिन सूखा कहता है फोन पर तुम अमिताभ बच्चन बन रहे हो क्या तुम्हारी अपूर्वा को साथ लेकर जा रहे हैं हिम्मत हो तो आकर बचा लेना उसके बाद सूखा फोन को वहीं पर गिरा देता है और अपूर्वा को घसीट कर बस से नीचे उतारने लगता है

अपूर्वा उन्हें छोड़ने के लिए चिल्लाती रहती है लेकिन वे तीनों उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी की डिग्गी में डाल देते हैं बस में बैठे लोगों में से किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि वे अपूर्वा को बचा सकें तभी सिद्धार्थ अपूर्वा के फोन पर फिर से कॉल करता है और फोन को कोई पैसेंजर उठाता है वह बताता है कि वे तीनों उसे उठाकर ले गए हैं उसके बाद अपूर्वा सिद्धार्थ के साथ बिताए हुए कुछ अच्छे लम्हों को याद करती है तभी सूखा उसे बार-बार टच करके परेशान करता है और छोटा उसकी वीडियो बनाता है इन सभी को उसे परेशान करने में बहुत मजा आ रहा था फिर जुगनू कहता है कि तुमने इस लड़की को उठाकर मुसीबत मोल ले ली है अब पुलिस हमारे पीछे लग जाएगी सूखा कहता है कि जो तुमने उन दोनों को मारा है उसके कारण क्या पुलिस पीछे नहीं लगेगी उसके बाद जुगनू कहता है कि तुम्हें जो करना है करो लेकिन आज रात इस लड़की का काम खत्म हो जाना चाहिए हमें और भी बहुत से काम करने हैं तभी दूसरी तरफ सिद्धार्थ आकर पुलिस से मिलता है पुलिस इंस्पेक्टर कहता है क्या तुम्हारे पास उस लड़की की कोई फोटो है सिद्धार्थ अपूर्वा की फोटो देता है इंस्पेक्टर अपने कांस्टेबल से आसपास के सभी पुलिस स्टेशन में उस फोटो को भेजने के लिए कहता है सिद्धार्थ इंस्पेक्टर से पूछता है सर कुछ पता चला लेकिन इंस्पेक्टर कहता है अभी तक तो कुछ भी पता नहीं चला उसके बाद इंस्पेक्टर कहता है आगे 10 किमी पर एक चेक पोस्ट है अभी तक तो उन्होंने उसे भी क्रॉस नहीं किया इसका मतलब वे अभी मुरैना नहीं गए हैं

सिद्धार्थ कहता है सर उन्हें अपूर्वा को ले कर गए हुए  ढाई घंटे हो चुके हैं इंस्पेक्टर कहता है शायद वे लोग इसी गांव के होंगे अगर एक भी गाड़ी अंदर गई तो उन्हें पता लग जाएगा और अपूर्वा के लिए खतरा बढ़ जाएगा तुम थोड़ा वेट करो हम जल्दी ही सब कुछ पता कर लेंगे फिर कांस्टेबल सिद्धार्थ को अपूर्वा का फोन और उसका बैग लाकर देती है तभी वे चारों अपूर्वा को एक सुनसान उजड़े हुए गांव में ले जाते हैं उस गांव में दूर-दूर तक कोई भी नहीं था फिर वे चारों उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर करते हैं उस समय छोटा उसे परेशान करते हुए उसकी वीडियो बना रहा था वे चारों उसके साथ जानवरों जैसा सलूक कर रहे थे उसके बाद जब बाली अपूर्वा को पकड़ लेता है तो अपूर्वा खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है और उसी झड़प में छोटे के हाथ से फोन नीचे गिर जाता है फोन गिरने के कारण छोटा गुस्सा हो जाता है और अपूर्वा को एक थप्पड़ मारता है अपूर्वा बेहोश हो जाती है अपूर्वा को थप्पड़ लगाने पर सूखा को गुस्सा आ जाता है और वह छोटे को एक जोरदार लगाकर कहता है हमने मना किया था ना उसको मारने से वह कहता है कि अगर यह चीखेगी चिल्लाएगी नहीं तो मजा कैसे आएगा फिर बाली सूखा से छोटे को छोड़ने के लिए कहता है लेकिन सूखा वहां से नाराज होकर बाहर चला जाता है उन तीनों के बाहर जाने पर जुगनू अपूर्वा को चेक करता है कि वह सच में बेहोश है या नाटक कर रही है जुगनू पहले तो उसके हाथ पर जलती हुई सिगरेट लगा देता है लेकिन अपूर्वा की कोई आवाज नहीं आती फिर जुगनू उसके सूट के बटन खोलने लगता है लेकिन अपूर्वा की तब भी कोई हलचल नहीं होती फिर जुगनू भी बाहर चला जाता है और बाहर जाकर वे लूट के सामान का बंटवारा करते हैं

तभी वहां से एक आदमी गुजर रहा था वह उस आदमी को भी रोक लेते हैं और पूछते हैं तुम यहां पर क्या कर रहे हो बे वो आदमी बताता है कि मेरा नाम तारा है मैं एक ज्योतिष हूं मैं यहीं पास के ही गांव में रहता हूं फिर छोटा तारा को देखकर कहता है एक और डेड बॉडी आ गई एक के साथ एक फ्री उसके बाद वे सभी छोटा की बात पर हंसने लगते हैं तारा सूखा के सामने हाथ जोड़कर कहता है मुझे जाने दो मैं बाल बच्चों वाला आदमी हूं उसके बाद वे सब उसके ऊपर हंसने लगते हैं और छोटा उसे थप्पड़ मारता है फिर वे तारा के हाथ पैर बांधकर उसे भी अपूर्वा के साथ कैद कर लेते हैं उसके बाद वे सब डिसाइड करते हैं कि पहले अपूर्वा के पास कौन जाएगा जुगनू कहता है कि पहले सूखा फिर मैं फिर बाली और फिर छोटा जाएगा तभी अपूर्वा को भी होश आ जाता है अपूर्वा तारा को चुप रहने के लिए इशारा करती है उसके बाद सूखा छोटे को बाल्टी में पानी लाने के लिए कहता है छोटा जब बाल्टी लेने के लिए जाता है तो वो अपूर्वा को अपनी जगह से खिसका हुआ देखता है उसके बाद तारा छोटे का ध्यान भटकाने के लिए छोटे के पैर पकड़ कर कहता है कि मुझे यहां से जाने दो लेकिन छोटा उसको लात मारता है और बाल्टी लेकर वहां से बाहर चला जाता है

तभी जुगनू कहता है कि आज रात हमें कुछ सामान लेने के लिए बाहर जाना है हम इन दोनों को कल मारेंगे अगर इनको आज मारा तो बॉडी सड़ने लगेगी तभी अपूर्वा तारा के हाथ पैर खोल देती है और फिर वे दोनों दूसरे गेट से निकलकर भाग जाते हैं भागते भागते अपूर्वा छोटे से जा टकराती है छोटा अपूर्वा को पकड़ लेता है और घसीट कर वापस ले जाने लगता है तारा अपूर्वा को छोड़कर कहीं छुप जाता है तभी अपूर्वा खुद को छुड़ाने के लिए छोटे के चेहरे पर नाखून मार देती है जब छोटा उसे फिर से पकड़ने लगता है तब अपूर्वा के हाथ में बाल्टी लग जाती है और वह उस बाल्टी से छोटे को जान से मार देती है दूसरी तरफ उन तीनों को छोटे के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है सूखा जाकर चेक करता है तो वहां पर अपूर्वा और तारा दोनों ही नहीं थे फिर जब वे तीनों छोटे को आवाज देते हुए वहां जाते हैं तो अपूर्वा कहीं पर छुप जाती है फिर छोटे की डेड बॉडी देखने पर बाली जुगनू से कहता है भाई यह तो निकल लिया जुगनू कहता है ढूंढो दोनों को दोनों को जिंदा गाड़ देंगे तभी अपूर्वा उन तीनों से अपनी जान बचाकर छुपने के लिए जगह ढूंढ रही थी तभी कुएं के पास से भागते हुए उसका पांव फिसल जाता है और वो कुएं में गिरते गिरते बाल-बाल बजती है फिर वो हिम्मत करके खड़ी होती है और कहीं और जाकर छुप जाती है दूसरी तरफ तारा को भी जब कोई दिखाई नहीं देता तो वो भी अपनी छुपी हुई जगह से बाहर आता है फिर वो उनसे बचने के लिए एक पाइप में जाकर बैठ जाता है तभी अपूर्वा को किसी के पैरों की आहट सुनाई देती है और वो अपनी सांसें रोक लेती है सूखा जब वहां पर जाकर देखता है तो अपूर्वा उसे वहां पर नहीं मिलती

Apurva, Apurva Thriller Movie, Apurva Hindi Movie Story Explained By Instant Solution, Rajpal Yadav, Tara Sutaria, Abhishek Banerjee, New Movie, Hindi New Movie,

वहीं दूसरी तरफ बाली तारा को ढूंढ लेता है और उसे थप्पड़ मारकर बाहर निकलने के लिए कहता है फिर वे तीनों मिलकर तारा को बहुत मारते हैं और उससे अपूर्वा के लिए पूछते हैं लेकिन तारा कहता है कि मुझे कुछ भी नहीं पता फिर जुगनू उसे अपनी गन से शूट कर देता है सूखा जुगनू से कहता है गोली की आवाज सुनकर लड़की कहीं दुबक गई होगी जुगनू कहता है भाग कर जाएगी कहां तभी वहां पर बाली आता है और कहता है अगर आपस में जान पहचान हो गई हो तो लड़की को ढूंढे उस समय अपूर्वा उनको दीवार के एक छेद में से देख रही थी फिर उन सब के जाने के के बाद तारा का फोन बजता है फिर अपूर्वा जल्दी से भाग कर जाती है और उस फोन को निकाल कर ले आती है फोन की आवाज सुनकर वे तीनों भी वहां आ जाते हैं फिर सूखा तारा की बॉडी को चेक करता है लेकिन उन्हें फोन नहीं मिलता है फिर वो जुगनू को बताता है कि फोन लड़की ले गई है जुगनू उन दोनों को लड़की को ढूंढने के लिए कहता है फिर वे तीनों उस लड़की को ढूंढने लगते हैं

वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर सिद्धार्थ को चौकी चलने के लिए कहता है और बताता है कि कुछ लीड मिली है हम उनके नाम भी पता कर लेंगे फिर अपूर्वा छुपने के लिए कोई सही सी जगह ढूंढती है है और तारा के फोन से सिद्धार्थ को कॉल करती है सिद्धार्थ के फोन पर तारा का नाम शो हो जाता है फिर सिद्धार्थ उसका फोन कट कर देता है अपूर्वा फिर से फोन ट्राई करती है लेकिन सिद्धार्थ फिर से फोन कट कर देता है अब हमें फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि आगरा जाते हुए सिद्धार्थ को तारा बस में मिला था बस में तारा उसे उसका भविष्य बताकर कहता है कि हमें आपको और भी कुछ बताना है आप हमारा नंबर सेव कर लीजिए और यह कहकर वो अपने स्टेशन पर उतर जाता है फिर जब सिद्धार्थ का फोन फिर से बजता है तो अबकी बार वह फोन उठा लेता है दूसरी तरफ से अपूर्वा की आवाज सुनकर सिद्धार्थ पूछता है कि तारा का फोन तुम्हारे पास कैसे आया अपूर्वा बताती है कि उन लोगों ने उसे मार दिया है फिर अपूर्वा बताती है कि मेरे हाथ से भी एक खून हो गया है अब वे लोग मुझे भी मार देंगे सिद्धार्थ कहता है तुम बोल कहां से रही हो अपूर्वा कहती है पता नहीं यहां आसपास कोई भी नहीं है सब उजड़ा हुआ है फिर इंस्पेक्टर अपूर्वा से उन लोगों के नाम पूछने के लिए कहता है अपूर्वा बताती है कि एक का नाम सूखा और एक का नाम छोटा है छोटे को मैंने मार दिया है तभी अपूर्वा को सूखा के पैरों की आवाज सुनाई देती है फिर सूखा जाकर देखता है तो अपूर्वा उसे वहां पर नहीं मिलती है

फिर सिद्धार्थ इंस्पेक्टर को एक का नाम छोटा और एक का नाम सूखा बताता है तभी इंस्पेक्टर कहता है कि यह तो रंगा की गैंग के आदमी है सिद्धार्थ पूछता है यह रंगा कौन है फिर इंस्पेक्टर बताता है कि रंगा को सूखा और जुगनू ने ही मिलकर मारा था सिद्धार्थ पूछता है कोई तो ठिकाना होगा उनका इंस्पेक्टर बताता है कोई ठिकाना नहीं है अगर अबकी बार उसका फोन आए तो हमारी बात करवाना फिर इंस्पेक्टर हवलदार से नंबर को ट्रेस करने के लिए कहता है तभी पुलिस स्टेशन में अपूर्वा और सिद्धार्थ के फादर भी आ जाते हैं सिद्धार्थ कहता है सर अब तो कुछ कीजिए बहुत टाइम हो गया है लेकिन इंस्पेक्टर बताता है कि आसपास में ऐसे उजड़े हुए 50 गांव है अब तो हम सुबह ही कुछ कर पाएंगे फिर सिद्धार्थ अपने दोस्त अंशु से कहता है कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं यह कुछ भी नहीं करेंगे तभी सिद्धार्थ के फोन पर फिर से अपूर्वा की कॉल आती है अपूर्वा सिद्धार्थ से पूछती है कि पुलिस कब तक आ रही है सिद्धार्थ कहता है कि पुलिस नहीं आ रही मैं आ रहा हूं तुम जहां भी छुपी हो वहीं पर छुपी रहना उस समय अपूर्वा एक कुएं के अंदर छुपी हुई थी फिर अपूर्वा कहती है कि मैं यहां पर ज्यादा देर तक छुपकर नहीं रह सकती तुम प्लीज जल्दी कुछ करो फिर सिद्धार्थ अपूर्वा को वहां की लोकेशन सेंड करने के लिए कहता है अपूर्वा सिद्धार्थ को लोकेशन तो सेंड कर देती है लेकिन उसके हाथ से फोन नीचे कुएं में गिर जाता है और तभी वहां पर उसे ढूंढते हुए बाली आ जाता है


अपूर्वा उसके पैरों की आवाज सुनकर चौकन्ना हो जाती है फिर बाली कुएं में टॉर्च मार कर देखता है लेकिन उसे वहां पर अपूर्वा नहीं दिखाई देती है फिर उसके जाने के बाद अपूर्वा कुएं से बाहर आ जाती है फिर वह उससे बचते हुए झाड़ियों में छुप जाती है और जैसे-तैसे कर के बाली से बच जाती है फिर वहां से बचकर भागते हुए अपूर्वा के हाथ में एक दात्री लग जाती है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर सिद्धार्थ इंस्पेक्टर को रोक कर कहता है कि सर हमारी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है प्लीज आगे तक छोड़ दीजिए फिर सिद्धार्थ मौका देकर इंस्पेक्टर की गन छीन लेता है और उसे गन दिखाकर गाड़ी के अंदर बैठने के लिए कहता है इंस्पेक्टर उसे ऐसा करने के लिए मना करता है लेकिन सिद्धार्थ उसकी एक भी नहीं सुनता और व इंस्पेक्टर की बाइक लेकर वहां से भाग जाता है

वहीं दूसरी तरफ अपूर्वा बाली से टकरा जाती है फिर वो उसे कहती है है कि प्लीज मुझे मारना मत और उस दात्री को पीछे छुपा लेती है फिर बाली उसे अपने कपड़े खोलने के लिए कहता है और फिर जैसे ही वह अपूर्वा के पास जाता है अपूर्वा उसके ऊपर हमला कर देती है और टॉर्च लेकर वहां से भाग जाती है बाली के चिल्लाने की आवाज सुनकर जुगनू और सूखा भी वहां पर आ जाते हैं फिर बाली की हालत देखकर जुगनू कहता है इसे फौरन डॉक्टर के पास ले जाना होगा लेकिन सूखा कहता है कि पहले हम लड़की को ढूंढेंगे अगर तब तक यह बच गया तो इसकी किस्मत फिर सूखा कहता है कि बहुत करंट है उस लड़की में अब तो हम शादी करेंगे तो उसी से करेंगे फिर जुगनू कहता है हम यहां शादी करने नहीं आए हमें एक ट्रक को लूटना है हम पहले ही चार में से दो रह चुके हैं अब हम तुम्हें नहीं खोना चाहते फिर जुगनू सूखा का हाथ पकड़कर उसे रोकने लगता है और गुस्से में उसे कहता है कि अगर तुम्हें ट्रक लूटने जाना है तो तुम अकेले ही जाओगे क्योंकि हम उस लड़की को लिए बिना यहां से नहीं जाएंगे उस समय अपूर्वा टनल की पाइप में छिपी हुई थी और उन दोनों ने उसके साथ जो कुछ भी किया व उसे याद कर रही थी फिर अपूर्वा उन दोनों को भी खत्म करने का फैसला लेती है फिर वह एक चाल सोचती है और अपने सूट का कपड़ा फाड़कर कुएं के पास उन्हें लाने के लिए निशान बनाती है तभी उसे सूखा के जोर-जोर से पिंकी कहकर पुकारने की आवाज आती है फिर वह जानबूझकर टॉर्च की लाइट सुखा को दिखाती है सूखा भी उसके पीछे वहां पर आ जाता है लेकिन उसे अपूर्वा नहीं मिलती

 फिर जुगनू एक चाल चलता है और सूखा से कहता है कि बहुत हो गया उसे ढूंढना अब बाली को हॉस्पिटल ले जाना ही होगा तभी सूखा जुगनू की चाल को समझ जाता है और कहता है ठीक है पहले हम बाली को हॉस्पिटल लेकर चलते हैं फिर वे दोनों वहां से जाने की चाल चलते हैं और अपूर्वा उनकी चाल में आ जाती है फिर जब अपूर्वा अपनी मस्ती में चल रही थी तो अचानक से उसके सामने सूखा आ जाता है और कहता है कि बहुत भगाया तुमने फिर अपूर्वा उससे बचने के लिए फिर से भागने लगती है तभी जुगनू भी अपूर्वा के पीछे आ जाता है भागते भागते सूखा जुगनू से कहता है गोली मत चलाना इसे हमें जिंदा ही पकड़ना है फिर अपूर्वा अपने बनाए हुए निशानों को देखती हुई जुगनू को अपने पीछे भगाकर कुएं में गिरा देती है फिर कुए में से जुगनू सूखा को आवाज देता है और खुद को बचाने के लिए कहता है वो उसे कहता है कि भाई सीढ़ी बहुत ऊपर है मैं इसे चढ़ नहीं पाऊंगा फिर सूखा उसे बाहर निकालने के लिए रस्सी ढूंढने लगता है तभी वहां पर अपूर्वा आ जाती है और वो जुगनू के मुंह पर टॉर्च की लाइट मारती है जुगनू उसे सूखा समझ लेता है और बचाने के लिए कहता है लेकिन फिर अपूर्वा उसे अपना चेहरा दिखाती है और पत्थर उठाकर जुगनू को मारने लगती है वो पत्थर मार-मार कर जुगनू को खत्म कर देती है

लेकिन तभी जब जुगनू के चिलाने की आवाज सुनकर सूखा वहां आता है तो देखता है कि जुगनू की डेड बॉडी पानी में तैर रही थी इतने में सिद्धार्थ भी अपूर्वा की बताई हुई लोकेशन पर पहुंच जाता है तभी अपूर्वा गाड़ी के पास जाकर बाली को भी खत्म कर देती है बाली की आवाज सुनकर सूखा वहां पर भी आ जाता है फिर वह अपूर्वा को ढूंढने के लिए गाड़ी के चारों शीशे तोड़ देता है फिर जब वह गाड़ी का बोनेट खोल कर देखता है तभी गाड़ी अचानक से स्टार्ट हो जाती है और फिर अपूर्वा गाड़ी से सूखा को टक्कर मार देती है फिर वह गाड़ी को वहां से भगा कर ले जाती है इतने में सिद्धार्थ भी वहां पर पहुंच जाता है तभी सिद्धार्थ को बाली की डेड बॉडी मिलती है

वहीं दूसरी तरफ अपूर्वा की गाड़ी जोर से झाड़ियों में जाकर टकराती है और गाड़ी का होरन बजने लगता है होरन की आवाज सुनकर सूखा और सिद्धार्थ दोनों ही गाड़ी की तरफ जाने लगते हैं लेकिन अपूर्वा अपनी हिम्मत से लगातार आगे बढ़ती जा रही थी तभी वहां पर सूखा आकर उसे जोर से पिंकी कहकर बुलाता है फिर वह भागते भागते ट्रेन की पटरी पर पहुंच जाती है और थक कर वहीं पर गिर जाती है तभी सूखा भी अपूर्वा के पीछे-पीछे वहां पर आ जाता है अपूर्वा उसकी आवाज सुनकर फिर से खड़ी होती है और चिल्लाने लगती है फिर सूखा उसे चिल्लाकर कहता है हम आ गए हैं पिंकी रुक जाओ लेकिन अपूर्वा लगातार चिल्लाती रहती है तभी उन दोनों को वहां पर ट्रेन की आवाज सुनाई देती ती है फिर सूखा अपूर्वा को कहता है कि ट्रेन आ रही है हम दोनों मर जाएंगे लेकिन अपूर्वा उस पर पत्थर उठाकर फेंकने लगती है लेकिन तभी सूखा उसके पास जाकर उसे पकड़ लेता है और कहता है कि मरेंगे तो साथ-साथ फिर वह उसके हाथ पर काट लेती है और खुद को छुड़ा लेती है फिर सूखा पटरी के दूसरी साइड पर कूद जाता है अपूर्वा को लगता है कि शायद वो ट्रेन के नीचे आ गया है फिर वह चैन की सांस लेती है और आगे चलने लगती है लेकिन तभी सूखा अपूर्वा का पैर पकड़ लेता है अपूर्वा खुद को उससे छुड़ा लेती है फिर सूखा कहता है पिंकी मैं मरने वाला हूं बचा लो मुझे वो कहता है मैंने तुम्हें एक बार भी नहीं छुआ क्योंकि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं फिर सुखा उसे अपना नाम बताने के लिए कहता है लेकिन तभी अपूर्वा एक बड़ा सा पत्थर उठाकर कहती है मेरा नाम अपूर्वा है और उस पत्थर से वह सुखा को मार देती है फिर वो धीरे-धीरे चलकर रेलवे के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है और वहां जाकर कहती है फोन मिलेगा मुझे एक फोन करना था फिर वो सिद्धार्थ को फोन करती है सिद्धार्थ उससे पूछता है तुम हो कहां मैं तुम्हें बचाने के लिए आ गया हूं फिर अपूर्वा सिद्धार्थ से कुछ नहीं कहती है और जोर-जोर से रोने लगती है और इसी के साथ इस मूवी का एंड हो जाता है

तो फ्रेंड्स इस चैनल के माध्यम से हमने आपके लिए कई सारे मूवी का रिव्यू और वेब सीरीज का रिव्यू करके बताया है फ्रेंड्स 20 साल की लड़की जो थोड़ा सा भी खून को बहता हुआ देख लेती थी तो डर जाती थी और उस लड़की ने दो कत्ल कर डाले थे और उसकी वजह से दो लोग और मारे गए थे लेकिन वह तो एक आम लड़की थी तो उसने ऐसा कैसे किया वह सिर्फ कॉलेज जाती थी और पढ़ाई करती थी लेकिन अचानक से वह एक एजेंट बन जाती है और उसे करी ट्रेनिंग दी जाती है और इतना सिखाया जाता है की अगर उसे अपने देश के लिए जान भी गंवानी पड़े तो वह एक बार भी नहीं सोचेगी और देश के लिए कुर्बान हो जाएगी और सारी हदें पार कर देगी मैंने उस मूवी का लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में और ऊपर ए बटन में दे दिया है आप जरूर वॉच करें


और हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक कर दो यार जिससे की आपका और हमारा रिश्ता फेविकोल के तरह जुड़ जाये और जिन्होंने इतना सुनने के बाद भी नहीं किया तो कोई बात नहीं भगवान आपका भला करें और आप हमेशा स्वस्थ और मस्त रहें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दे इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post