Jamtara Season 2 Full Movie Explained in Hindi, Story of Jamtara District,  Jamtara Crime Movie, Call Fraud Movie, ATM Fraud Movie, Fraud, Call, ATM, Jamtara,

तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2020 में आई हुई CRIME WEB SERIES Jamtara के बारे में जिसका टैगलाइन है Sabka Number Ayega इस वीडियो में हम जाम तारा वेब सीरीज के सीजन 2 के बारे में आपको बताएंगे सीजन 2 में कुल मिलाकर 8 एपिसोड है और हर एपिसोड 25 से 45 मिनट के बीच का है

यह वेब सीरीज 23 SEPTEMBER 2022 को हिंदी लैंग्वेज में NETFLIX पर STREEM कर दी गई थी अगर आप इस वेब सीरीज को वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो के बीच में मैं आपको बता दूंगा कि आप इस मूवी को कैसे फ्री में देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें

फ्रेंड्स आज हम इस जामताड़ा वेब सीरीज के बारे में आपको बताने वाले हैं जो की बीते कुछ सालों में मनी लॉन्ड्रिंग और फोन कॉल फ्रॉड की वजह से सुर्खियों में था यह कहानी जामताड़ा के गांव की सच्चाई और वहां के रियल लाइफ से प्रेरित है

पिछले एपिसोड में हमने देखा था गुड़िया की मदद से एसपी डोली भान के गोदाम पर पहुंच जाती है और वहां पर तहकीकात करने लगती हैं तो उन्हें वहां पर बहुत सारी चीजें मिलती है जैसे कि बड़े-बड़े फ्रिज टीवी,होम थिएटर स्पीकर्स वाशिंग मशीन ac जिससे कि यह पता चल रहा था कि यह सभी चोरी का माल है जब यह दोनों वहां पर तहकीकात कर ही रहे थे तभी वहां पर बृजेश भान के आदमी आ जाता है बृजेश भान के आदमी और डोली यह दोनों एक दूसरे के ऊपर गन तान देते हैं उसके बाद बृजेश बहन वहां पर आकर वारंट का हवाला देकर डोली को वापस लौटा देता है उधर शनि के गैंग के बाकी लोग भी इंग्लिश बोलने वाली लड़कियों से शादी कर रहे थे ताकि वह लोग भी फिशिंग का काम आगे बढ़ा सके

उसके बाद हम देखते हैं कि बृजेश गुड़िया और शनि के घर उसको धमकाने के लिए जाता है और गुड़िया से बत्तमीजी करता है और उसे बता देता है की उसे पता है की पुलिस को उसके गोदाम का एड्रेस गुड़िया ने ही दिया था फिर बृजेश एक पार्टी ऑर्गेनाइज्ड करता है जिसमें वर्षा डांसर का शो होने वाला है और फिर शनि प्रोग्राम वाले दिन गुड़िया के भाई को शो दिखाने के लिए ले जाता है और भीड़ में सनी अपना गण निकाल कर बृजेश को मारने की कोशिश करता है तभी बृजेश के आदमी शनि को देखकर बृजेश को खबर कर देते हैं और फिर गोलीबारी शुरू हो जाती है और इसी बीच में गुड़िया के भाई को गोली लग जाती है गुड़िया के भाई को बृजेश के लोगों ने मारा है लेकिन शनि के हाथों में पिस्टल होने के कारण सारा इल्जाम उसे पर लगा दिया जाता है जिसके कारण शनि पुलिस से बचने के लिए छुपता फिर रहा था उसके बाद फिर वह अपने दोस्तों से मिलता है जहां रॉकी को भी उसे पर तरस आ रही थी वह सनी से कहता है कि तेरे ऊपर एक मर्डर का इल्जाम है और तुझे इससे कोई बचा सकता है तो वह और कोई नहीं वह सिर्फ और सिर्फ बृजेश भान है

उसके बाद सनी रात के अंधेरे में गुड़िया से मिलकर उसे बताता है कि उसके भाई को उसने नहीं मारा है बल्कि उसे बृजेश ने फसाया है उसके बाद गुड़िया को अपने बैंक अकाउंट का डिटेल्स देकर कहता है कि हमें पैसे निकाल कर रांची भाग जाना चाहिए नहीं तो हम बृजेश के हाथों मारे जाएंगे इसके बाद सनी अपने पत्रकार दोस्त अनस की प्रिंटिंग प्रेस में जाकर छिप जाता है इसके बाद पुलिस सभी सबूतों से पता कर लेती है की गुड़िया के भाई को गोली सनी के बंदूक से नहीं चली थी क्योंकि गोली मैच नहीं कर रही है यानी कि उसे गोली किसी और ने मारी थी यह सब जानने के बाद बृजेश सनी को पड़कर मर्डर वाली गन में शनि के फिंगरप्रिंट्स ले लेता है इसके बाद सनी का बचना इंपॉसिबल हो रहा था इसके बाद रॉकी को अपने भाई को छुड़वाने के लिए बृजेश बहन से बात करता है मगर वह देखता है कि रॉकी की गर्लफ्रेंड भी बृजेश के कब्जे में ही है और अगर उसे अपनी गर्लफ्रेंड सही सलामत चाहिए तो गुड़िया को बृजेश बान के पास लाना होगा उसके बाद बृजेश सनी और उसके पिता को बेहोश करके एक ट्रक में बैठा देता है और मर्डर वाली गन को भी इस ट्रक में रखवा देता है जिस पर शनि के फिंगरप्रिंट्स थे लेकिन कोर्ट में शनि के लिए कोई भी प्रूफ नहीं होता है दरअसल उसे फिंगरप्रिंट्स पर कई सारे और भी लोगों के फिंगरप्रिंट्स होते हैं जो यह एक्यूरेट सबूत नहीं थे और सनी नाबालिक होने के कारण उसके पिता मर्डर का इल्जाम अपने ऊपर ले लेते हैं और सनी को छोड़ दिया जाता है

 उसके बाद इंस्पेक्टर सौरभ और SP डॉली पता लगा लेते हैं की जामताड़ा में सबसे ज्यादा फिशिंग किस लोकेशन से हुए हैं और वो लोकेशन बृजेश की ही प्रॉपर्टी है और अब डॉली सौरभ और सभी इंस्पेक्टर बृजेश को अरेस्ट करने के लिए बृजेश के कॉल सेंटर में चुपचाप से घुसकर फिशिंग के कई सबूत लेकर वहां से निकल जाते हैं लेकिन यह बात बृजेश को पता चल जाती है और वो डॉली का ट्रांसफर करवा देता है सनी रॉकी से हेल्प मांगता है इस पर रॉकी कहता है की तो ब्रजेश के पास चल अब तो वही बचा सकता है लेकिन रॉकी जब बृजेश से मिलकर सनी को बचाने की बात करता है तब बृजेश उसे बताता है की सनी को बचाने के लिए वकील उसने ही भेजा था और ब्रिजेश कहता है कि मैं चाहूं तो सनी के बाप को भी बचा सकता हूं और बदले में वह सनी के फिशिंग से कमाए हुए सारा पैसा मांगता है और अपने पिता को बचाने के लिए जब सनी सारे पैसे लेकर बृजेश के पास जाता है तब बृजेश कहता है की ये तो बस मेरे नुकसान की भरपाई है तुम्हें मेरे लिए और पैसे कमाने होंगे और गुड़िया को भी मेरे पास लाना होगा और जब गुड़िया को या पता चलता है की शनि उसके हिस्से के पैसे भी चुरा कर ले गया है तब उसे रिलाइज हो जाता है की अब वो कनाडा नहीं जा पाएगी और वो ये सारी बात पुलिस ऑफिसर डॉली को बताती है और डॉली भी उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है

फिर डॉली गुड़िया को कैमरा वाला बैग देखकर बृजेश के पास भेजती है और जैसे ही ब्रजेश गुड़िया से कहता है की सनी भी उसके कब्जे में हैं तभी कैमरे से लाइव फुटेज देख रही डॉली अंदर घुसकर बृजेश को अरेस्ट कर लेती है और मौका पाकर गुड़ियां पैसों वाला बैग लेकर भाग जाती है और सनी को भी छुड़ा लेती है और दोनों भागने लगते हैं लेकिन तभी बृजेश के गुंडे उन पर गोली चलते हैं और एक गोली सनी को लग जाती है और वो गिर जाता है इससे गुड़िया रोते हुए चखने और चिल्लाने लगती है 

Jamtara: Sabka Number Ayega SEASON2

इस episode की शुरुआत में हम हो रहे इलेक्शन की तैयारी से दिखाई जाती है जिस इलेक्शन में हम यह देखते हैं की गुड़िया को बृजेश भान की अपोजिशन में खड़ा किया गया है वह भी बृजेश भान की आंटी गंगा देवी की मदद से और वो भी पॉलिटिक्स बैकग्राउंड से ही बिलॉन्ग करती है और उनका एक मात्र मकसद यही है की वह आने वाले इलेक्शन में बृजेश भान को हरा दे वही बात करें बृजेश भान की तो हम देख सकते हैं कि अपने फिशिंग स्कैन के मनी को वाइट मनी करने की कोशिश करता है लेकिन नोटबंदी होने के कारण यह कम भी थोड़ा कठिन हो गया है लेकिन फिर भी कुछ लोग उसे पैसे को लॉन्ड्रिंग करने में  कामयाब हो जाते हैं और उन पैसों को हो रहे इलेक्शन की तैयारी में जोड़ो शुरू से लगा दिया जाता है और इस काम में अभी तक रॉकी बृजेश भान के साथ ही है जिसने अभी तक बृजेश भान का साथ नहीं छोड़ा क्योंकि रॉकी बृजेश भान के साथ जुड़ा हुआ है दोस्त बनकर नहीं बल्कि दुश्मन बनाकर ताकि वह उनसे बदला ले सके या फिर यह सारे काम को छोड़कर कहीं दूर निकल जाए 

 उसके बाद हम शनि को देखते हैं  जिसे लास्ट सीजन में गोली लग गई थी जिस कारण से उसे हॉस्पिटल में भारती करवाया गया था लेकिन होश आते ही उसे पता चला की उसने अपनी एक पैर को खो दिया है लेकिन फिर भी सनी इतना कुछ हो जाने के बाद भी अपना हौसला नहीं तोड़ता है उसके बाद हमें इस सीजन में कुछ नए फेस भी देखने को मिलते हैं  जिसमें की रिंकू मंडल को जानते हैं जो की नोएडा में एक छोटी सी टपरी चलाता है और साथ ही डेटिंग ऐप के जरिए कुछ लोगों को पैसों के लिए चुना भी लगता है लेकिन उसे गलती यह हो जाती है की वो उस डेटिंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए अपने प्राइवेट नंबर को इस्तेमाल कर लेता है जिस कारण से उसके पीछे पुलिस लग चुकी है और उन सभी से बचने के लिए वह अपने गांव जामताड़ा पहुंच जाता है उसके पहुंचते ही उसकी नोकझोंक उसके घर वालों से होती है और वह भी उसके मरे हुए बाप की जमीन को लेकर जिस कारण  वह सीधा बृजेश बहन के पास पहुंच जाता है और उनसे रिक्वेस्ट करते हुए नौकरी की अपील करता है उन्हें यह भी कहता है कि वह उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है जिस कारण बृजेश भान डिसाइड करता है कि वह झारखंड के सीएम के वाइफ को इस फिशिंग स्कैन में फंसाएगी और वह भी रिंकू की मदद से ताकि हो रहे चुनाव में झारखंड का कम उसकी मदद कर सके 

इसके बाद हम देखते हैं कि रिंकु मंडल कम की वाइफ को लगभग 23 लाख का चूना लगाने में कामयाब हो जाता है जिसके बाद बृजेश भान काफी खुश हो जाता है मगर हम देख सकते हैं किस बात को लेकर वह कम खुश नहीं होता है वह सीधा रांची से सौरभ और डोली को जामताड़ा फिर से वापस भेज देता है और वह भी इस गेम के बारे में पता करने के लिए लेकिन उन्हें यह बात कही कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए कही गई थी की मीडिया में यह बात पता ना चले कि कम के वाइफ के साथ में भी स्कैन हो चुका है

उसके बाद  सीन एक महीने पहले शिफ्ट हो जाती है जहां हम देखते हैं की बृजेश भान ने गुड़िया पर यह एलिगेशन लगाया है की उसने उसे पर एसॉल्ट करने की कोशिश की और साथ में उसके कुछ पैसे चुराने की भी कोशिश की थी जिस कारण गुड़िया को  जेल हो गई हवालात में उसकी मुलाकात गंगा देवी से हुई जिसे उसने अपने पेशेंट्स कैंप की मदद से इंप्रेस किया और उसे इंप्रेस होकर गंगा देवी ने उसे बृजेश भान की इलेक्शन में अपोजिशन में खड़ा कर दिया ताकि वो गुड़िया की मदद से अपनी सत्ता बना सके जिसके बाद फिर से प्रेजेंट में तो हम देख सकते हैं की रॉकी सनी से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा है जो अपने अपंग होने की सिचुएशन से काफी परेशान हो चुका है लेकिन फिर भी जैसा की मैंने कहा ही की सनी ने अपना हौसला नहीं तोड़ा है यानी की वह फिर से एक नए गेम की जरिए को ढूंढ रहा है जिसमें अब्बास और गोपी नाम के दो स्कूल स्टूडेंट कर रहे हैं और हम देख सकते हैं की उन लोगों ने एक पॉप्युलर बड़े शो केबीसी लकी ड्रा के नाम से लोगों को बेवकूफ बनाना स्टार्ट कर दिया है जिसमें अब्बास और गोपी उसकी मदद कर तो रहे थे लेकिन उन लोगों ने अपने क्लासमेट्स को भी इन कामों पर लगा दिया था लेकिन स्कैन करने के बाद सनी ने उन सभी को  उन सभी सिम को डिस्ट्रॉय करने से मना किया जो कि यह बात कही ही अजीब होती है क्योंकि अक्सर चोर चोरी करने के बाद कोई भी सबूत नहीं छोड़ते हैं मगर शनि उन सभी सिम को डिस्ट्रॉय नहीं करता है इसके बारे में हमें आगे पता चलेगा 

दूसरी तरफ हम देखते हैं की गुड़िया पर रैली के दौरान उस पर फायरिंग हो गई जिस कारण से काफी सारे लोग उसे सहानुभूति देने के लिए पहुंचे हैं जिस कारण बृजेश काफी प्रेशर में है और उस प्रेशर के चलते वो मीडिया को CM की वाइफ की स्कैम के बारे में टिप दे देता है जिस कारण डॉली की इन्वेस्टिगेशन में काफी फर्क पड़ता है लेकिन जब बृजेश इन सारी चीजों में  उलझा हुआ था तो हम देख सकते हैं की सनी ने उन बच्चों की मदद से जिन लोगों को स्कैम किया था उस फोन और सिम कार्ड के द्वारा उन सभी चीजों को बृजेश के बैक यार्ड में जमीन खोदकर गढ़ देता है जिस कारण हैदराबाद से साइबर क्राइम डिपार्टमेंट सर्च वारंट लेकर उसे प्रॉपर्टी से सभी चीजों को बरामद कर लेते हैं लेकिन इतना ही नहीं बल्कि उन लोगों को वहां पर कुछ इंसानों की हड्डियां तक मिलती है जिन कारण से अब बृजेश इस दुविधा में डूब चुका है की वह आने वाले इलेक्शन में अपनी जगह बना पाएगा या नहीं और हम देख सकते हैं की इन सभी चीज के कारण वो CM के पास पहुंच कर उनकी वाइफ से चुराए हुए पैसों को वो वापस कर देता है और उन्हें यही कहता है की गलती से उनके ही लोगों ने आपकी वाइफ से पैसे चुरा लिए थे 

उसके बाद डॉली इन्वेस्टिगेशन करते हुए गोपी तक पहुंच चुकी थी वह उससे उसे स्कैन के बारे में पूछती है लेकिन गोपी उन लोगों को यही कहता है की उसने जो भी चीज सीखी है वह सिर्फ सनी से सीखी है इसके बाद वह सनी को अरेस्ट करके विश्व और गोपी को उसके घर ड्रॉप कर देती है मगर हम देख पाते हैं की गोपी अपने घर पहुंचता उससे पहले ही कोई उसे मार देता है जिस कारण जामताड़ा का एसपी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपी को CM की वाइफ के स्कैम के लिए ब्लेम कर देता है और यह बात डोली और विश्व को बिल्कुल भी बहुत पसंद नहीं आती है इसके बाद हम देखते हैं कि रॉकी ने फोनतू शाबाश और बच्चा नाम के दोस्तों के साथ मिलकर एक साइड बिजनेस स्टार्ट करता है जिस बिजनेस का फायदा उठाकर गंगा देवीअपने कुछ लोगों की मदद से शाबाश पर हमला करवा देती है हैं जिससे की फिर से बृजेश के ऊपर फर्क पड़ता है उसके बाद बृजेश हॉस्पिटल में शाबास को मरने का डिसाइड करता है ताकि उससे मिल रही सिंपैथी से वो आने वाले इलेक्शन में अपनी जगह बना पाए लेकिन उसी के साथ उसे काफी सारे पैसों की जरूरत है जिस कारण रिंकू को यह सारा कम सौंप देता है और हम देख सकते हैं की रिंकू अपने पुराने कस्टमर अभय से कॉन्टैक्ट करता है जो की नोएडा में एक कॉल सेंटर में काम करता है और वह अक्सर उसकी  पान शॉप पर आया करता था जिसकी मदद से वो वही के लोकल बैंक कस्टमर के नंबर निकलने में कामयाब होता है लेकिन वह चीज अब रिंकू को कम पढ़ रही है जिस कारण अभय को और पैसे देने का डिसाइड करता है लेकिन इस बार अब उसे कस्टमर के नंबर के साथ साथ एक प्रीमियम अकाउंट कस्टमर चाहिए जिसके अकाउंट में 10 लाख से ज्यादा पैसे हो जिससे की वो जल्द से जल्द ज्यादा पैसा बना सके और उसी कारण से अब वो बृजेश के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन चुका है जिसे वो कोई भी हालत में खुद से अलग नहीं कर सकता है 

लेकिन उनकी  स्कैम पर डोली और सौरव भी नजर रखे हुए हैं जबकि पैसा मिलने के बाद CM ने अपनी केस को वापस ले लिया था तो सौरव और डॉली को वापस रांची बुलाया गया था लेकिन उन लोगों ने  लो के अंदर रहकर  इन चीजों पर अपनी इन्वेस्टिगेशन  कंटिन्यू रखी जा रही थी बृजेश काफी परेशान है क्योंकि इलेक्शन के दो हफ्ते पहले ही रिंकू को कोई किडनैप कर लेता है जो और कोई नहीं बल्कि रॉकी है जिसने उसे मारा नहीं बल्कि अपने कुछ लोगों को पैसे देकर उसे एक सेफ जगह में छुपा कर रखा है 

ताकि बृजेश के पास वह  पैसे ना पहुंचे और हम देख सकते हैं की सनी ने फिर से एक और टेक्निकल  फ्रॉड निकाला है वह भी एक ऐप के जरिए जिसकी मदद से वह अलग ही तैयारी कर रहा है और उसी बड़े स्कैम की बात करें तो उस एक ऐप के जरिए यह पता चला है कि वह लोग गलत पी डालने के बावजूद भी वह उसे कार्ड को ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं जिसके साथ साथ उसे यह भी समझ आया है की उन कार्ड की लगभग 10000 कांबिनेशन है जिसे ढूंढने के लिए काफी सारे लोग लगेंगे लेकिन वैसे कार्ड भी रिक्वायर्ड होगी जिसमें काफी अच्छी अमाउंट हो और हम देख सकते हैं की शनि रॉकी और गुड़िया इलेक्शन की एक दिन पहले ही कुछ स्कूल स्टूडेंट्स को बुलाते हैं और बृजेश की आसपास  जितने भी काम करने वाले लोग हैं उन्हें पकड़ कर और उन्हें बेवकूफ बनाकर उनके कार्ड को जप्त कर लेते हैं और वह भी उनके वाइफ के जरिए 

 जिसके बाद वह सभी लोग उन सभी कार्ड के कांबिनेशंस को ढूंढ लेते हैं और हम देख सकते हैं की उन लोगों को आठ डिफरेंस  कार्ड के करेक्ट पेन मिल चुके हैं जिसका सनी रॉकी और गुड़िया रातों रात उन सारे अकाउंट में से पैसा निकाल कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते हैं उसके बाद हम देखते हैं कि वह सारे बच्चे बैठकर उन सभी PIN को ढूंढ रहे थे तो हमने देखा था की गुड़िया रॉकी आसपास के गांव में घूम कर उन लोगों को गुड़िया को वोट करने के लिए बता रहे थे  और वह भी  बृजेश से डबल अमाउंट को देखकर लेकिन है तो वो  जाम तारा ही जिस कारण वहां पर कुछ लोगों को कन्वेंस करना कुछ मुश्किल हो रहा होता है लेकिन फिर भी गुड़िया वहां पर मौजूद सभी लोगों के अकाउंट नंबर ले लेती है और वोट देने से पहले ही उन सभी के अकाउंट में बृजेश से दिए हुए डबल अमाउंट के पैसों को ट्रांसफर कर देती है वह भी  बृजेश से चुराने के बाद यानी की अब गुड़िया ने बृजेश के ही वोटर्स को खरीद लिया है जिस कारण से हम देख सकते हैं की गुड़िया वो इलेक्शन जीतने में कामयाब होती है जिसे जीता हुआ देखकर सबसे ज्यादा गंगा देवी को खुशी होती है 

लेकिन इन सारी चीजों के दौरान हमने देखा था की रिंकू रॉकी के लोगों के हाथों से भाग चुका था और सीधा पुलिस के चेक पॉइंट तक आ पहुंचा जिस कारण बृजेश के आदमी उसे बृजेश के घर लेकर गए ले गए वहां से भागते वक्त रिंकू ने एक शख्स का फोन चुरा लिया जिस कारण बृजेश उस फोन में डायल हुए लास्ट नंबर को डायल करता है जो फोन और किसी का नहीं बल्कि रॉकी उठाता है जिसके कारण बृजेश अपने लोगों को रोकी को मारने के लिए भेज देता है वो भी तक जब वो गुड़िया के साथ मिलकर वोटो को खरीद रहा था और उसे सारी सिचुएशन से बचकर गुड़िया निकलती गई थी लेकिन रॉकी नहीं निकल पाया जिसे पकड़ने के साथ-साथ बृजेश को उसके पैसे चुराने के बारे में भी पता चल गया था जिस कारण रॉकी से वह सारी बातें निकलने की कोशिश करता है लेकिन वो उसे कुछ भी नहीं बताता जिस कारण बृजेश रिंकू के हाथों ही जबरदस्ती रॉकी को मरवा देता है लेकिन रॉकी को मरने के बाद रिंकू वो सदमा सहन नहीं कर पता है और डर के कारण वो वहां से अलग-अलग एटीएम पड़ जाना शुरू करता है और हमें पता चलता है की अभी तक CM की वाइफ की चुराए हुए पैसों को उसने E-वॉलेट में ही रखा हुआ था जिसे वह अलग-अलग एटीएम जा कर निकल रहा है 

और यह सारी चीज सौरव की नजर में आ जाती है और हम देख सकते हैं की डॉली और विश्व को गाइड करके वो दोनों रिंकू तक पहुंच जाते हैं और हम देख सकते हैं की रिंकू को पकड़ने में जबकि वो लोग कामयाब हुए हैं तो उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लोगों के सामने रखा जाता है वो भी एक कलप्रीट बताकर साथ ही उन लोगों ने गोपी का नाम भी अब क्लियर कर लिया जिसके साथ-साथ विश्व ने सभी लोगों को यह भी प्रॉमिस किया है की अब रिंकू से जुड़े हुए जितने भी लोग हैं अब उन लोगों की इन्वेस्टिगेशन की जाएगी क्योंकि जैसा की हमने देखा ही कि सौरव ने रिंकू के उस जरिए को ढूंढ निकाला जिसकी मदद से वो एक ही बैंक के लोगों की पैसे चुरा रहा था और यहीं पर जामताड़ा सीजन 2 खत्म हो जाता है 

तो आने वाले सीजन में हम देख सकते हैं की सौरव डोली और विश्व मिलकर बृजेश का पर्दाफाश करेंगे फ्रेंड्स यह अगर यह सीरीज आपको अच्छी लगी हो तो आप इस सीरीज के FIRST सीजन को हमारे इसी चैनल पर जल्द ही देख पाएंगे जिसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा

फ्रेंड्स इस चैनल के माध्यम से हमने कई सारे सीरीज और मूवी का रिव्यू करके बताया है जिसमें कि हमने आपके लिए एक ऐसी मूवी को चुना है जो कि आपको जिंदगी से रूबरू करा देगी अगर आप भी घर से बाहर पैसे कमाने की तलाश में जाने की सोच रहे हैं तो पहले आप उसे मूवी को देख ले ताकि आपकी हालत भी वैसी ना हो जो की इस मूवी में हुई है और यह कोई मूवी नहीं बल्कि रियल स्टोरी है उस वीडियो का लिंक आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में और ऊपर I बटन में मिल जाएगा आपको वॉच कर सकते हैं अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो आप इस मूवी का भी लिंक आपको कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा आप जोड़ वॉच करें

फ्रेंड्स अगर हमारा वीडियो आपको पसंद आया हो तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमें कमेंट करें किअब आप नेक्स्ट वीडियो आप कौन सी मूवी पर देखना चाहते हैं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दे इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post