तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2024 में आई एक Hindi Tv Series video cam scam के बारे में इस टीवी सीरीज में कुल मिलाकर 6 एपिसोड है और हर एपिसोड 35 से 25 मिनट के बीच का है 12 January 2024 को Hindi, लैंग्वेज में Jio Tv Or Epic Original पर stream की गई थी अगर आप इस Tv Series को वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो में इस टीवी सीरीज का लिंक दे दिया गया है आप वॉच कर सकते हैं और प्लीज वीडियो को पूरा देखें
इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो Amruta Khanvilkar है इस Tv Series में Priya के नाम से पुकार जाएगा डॉ विजय कुमार की वाइफ का रोल प्ले करेगी
Rajneesh Duggal है इस Tv Series में Inspector Vinay Kumar क रोल प्ले कर रहे हैं
Kunj Anand है इस Tv Series में Tittu के नाम से पुकार जाएगा
Aradhana Sharma है इस Tv Series में Sonu के नाम से पुकार जाएगा
Farnaz Shetty है इस Tv Series में Sweety के नाम से पुकार जाएगा इनके अलावा और भी किरदार इस Tv Series में दिखाई देंगे
इस Tv Series के डायरेक्टर Vaibhav Khisti हैं
इस Tv Series के WRITER Pavan Malu, और Arpit Vageri हैं
Video Cam Scam एपिसोड E1 - Kaise Ho Jaanu
एपिसोड वन की शुरुआत में हमें सेक्सटॉर्सन के बारे में बताते हैं जिसके हर महीने 15000 विक्टिम बनते हैं लेकिन उनमें से केवल 75 लोग ही एफआईआर करवाते हैं क्योंकि इस स्कैम में कोई भी अपना नाम सामने आने देना चाहता है इसके बाद हम एक लड़के को देखते हैं जिसे कोई ब्लैकमेल करके ₹10000 मांग रहा था और इसीलिए वो लड़का पुलिस स्टेशन आता है लेकिन उसकी बदनामी ना हो जाए इसलिए वह वहां से वापस लौटने लगता है तभी उसे एक इंस्पेक्टर रोक लेता है जिसका नाम विनय था और व कहता है कि तू तो यहां के दो दिनों से चक्कर काट रहा है क्या प्रॉब्लम क्या है मुझे बता तब वो लड़का डरते डरते अपने मोबाइल से उस वीडियो को दिखाता है जिसमें वह नहा रहा था और किसी ने उसकी ऊपर से वीडियो बना ली थी यह देखते ही विनय सीधा ब्लैकमेल करने वाले लड़के के पास पहुंच जाता है और उसे पीटता है फिर वहां के लोग उन लोगों की वीडियो बना रहे थे तभी इंस्पेक्टर विजय उन लोगों से कहते है कि ऐसे लोगों की वजह से आज कई लोग सुसाइड कर लेते हैं इसलिए इन्हें सबक सिखाना जरूरी है और व सबको कहता है कि अगर कोई भी आपकी ऐसी वीडियोस दिखाकर ब्लैकमेल करे तो हमारे पास आना हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे
अब इसके बाद हम देखते हैं कि कुछ लड़कियां वीडियो कॉल के जरिए लड़कों से अश्लील बातें कर रही हैं और वो लोग भी उनके साथ एंजॉय कर रहे थे तभी सीन चेंज होता है और हमें दिखाया जाता है की एक बड़े से अपार्टमेंट के अंदर एक ऑफिस होता है जिसमें एक लड़का का नाम टीटू है और दो लड़की सोनू और स्वीटी थे और ये तीनों मिलकर ही ये पूरे स्कैम चला रहे थे जिसमें इनका एक एप्लीकेशन था और उसी एप्लीकेशन के जरिए आदमी इन लड़कियों के साथ सेक्स चैट करते थे और इसी से ये तीनों पैसा कमाते थे अब यहां ये तीनों बात कर रहे होते हैं कि इनके एप्लीकेशन पर तेजी से भर-भर कर ट्रैफिक आ रहा है जिससे ये जल्द ही और भी पैसा कमाएंगे
फिर सीन चेंज होता है और हम एक बिजनेसमैन को देखते हैं जिस पर उसी की अश्लील वीडियो आती है और मैसेज में उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगे हुए थे जिसके कारण वह आदमी बदनाम होने के डर से आत्महत्या कर लेता है अब हम विनय को देखते हैं जो अपने घर आता है और उसके घर में उसकी वाइफ प्रिया और उसकी बेटी श्रिया रहते हैं तब उसकी बीवी प्रिया विनय पर लेट आने के लिए गुस्सा करती है पर विनय उसे मनाता है और कहता है कि हम जल्दी कहीं वेकेशन पर जाएंगे जिससे प्रिया मान जाती है अब इसके बाद जब विनय और प्रिया रोमांस कर रहे होते हैं तभी उस पर उसके सीनियर अजय का कॉल आता है और वो उसे जल्दी थाने आने के लिए कहते हैं जिसके कारण विनय को तो थाने जाना पड़ता है और प्रिया इसे देखकर गुस्सा हो जाती है इधर हम उन तीनों को देखते हैं टीटू के मोबाइल पर एक लिंक आता है जो कि skip लिंक था और उससे टीटू को आईडिया आता है कि क्यों ना हम भी एक ऐसा ही लिंक शेयर करें जिससे हमारी ऐप पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए लेकिन ये आईडिया सुनकर सोनू मना करती है कि अभी ऐप अच्छा खासा चल तो रहा है रिस्क लेने की क्या जरूरत है पर स्वीटी सोनू को प्यार से समझाती है और हमें या देखकर समझ आता है कि स्वीटी और सोनू एक दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए सोनू उसकी हर बात मान लेती है फिर सोनू ऐसे लिंक तैयार करती है जिससे बिना किसी ऐप के भी लड़कियां ऐसे आदमियों से बात कर सकती थी जिससे आदमियों को मजा आएगा तो वो उनका ऐप इंस्टॉल कर लेंगे
इधर हम विनय और उसके सर अजय को देखते हैं जो विनय की सुबह वाली वीडियो देख रहे थे जिसमें उसने बच्चे को मारा था तब विनय कहता है कि ये लड़का न्यूड वीडियो बनाकर हॉस्टल के और भी लड़के को ब्लैकमेल कर रहा था इसलिए मुझे उसे सबक सिखाना पड़ा यह सुनकर अजय उससे एफआईआर की कॉपी मांगते हैं लेकिन विनय कहता है कि एफआईआर तो नहीं लिखी बस उसे ऐसे ही समझा दिया विनय अपने सीनियर को ही समझाने लगता है जिस पर उसका सीनियर कहता है कि मुझसे ज्यादा बहस मत कर वरना ऐसी जगह ट्रांसफर करूंगा ना जहां कोई जाना भी नहीं चाहता और यह सुनकर विनय चुपचाप गुस्से में अपने घर चला आता है अब घर आते ही प्रिया विनय को सुनाने लगती है कि तुम्हारे लिए ड्यूटी ही सब कुछ है तो शादी क्यों करी तब इन दोनों में ही बहस शुरू हो जाती है और विनय प्रिया को ही उटपटांग कह देता है जिस पर प्रिया कहती है कि तुम्हारी वजह से ही मैं अपनी जॉब छोड़कर घर पे बैठी हूं वरना हमारी बेटी श्रिया को कौन बड़ा करता और वो विनय को यह तक कह देती है कि तुम तो मुझे कभी खुश कर ही नहीं सकते ना तो दिन में और ना ही रात में यह सुनते ही विनय गुस्से में बाहर चला जाता है और बालकनी में शराब पीने लगता है फिर जब विनय का गुस्सा शांत हो जाता है तो वह शराब के नशे में वेकेशन के लिए बेस्ट प्लेस सर्च करता है और उसके पास वही लिंक आती है जो सोनू ने बनाया था विनय भी बिना सोचे समझे लिंक पर क्लिक करता है और उसमें सामने एक लड़की आ जाती है जो कि विनय से प्यार भरी बातें करती है और विनय भी उससे बातें करने लगता है तभी वो लड़की विनय के सामने कपड़े खोल देती है जिसको देखकर विनय अपना फोन ही बंद कर देता है और यहीं पर एपिसोड 1 खत्म हो जाता है
Video Cam Scam एपिसोड E2 - See You Soon Jaanu
एपिसोड 2 की शुरुआत में हम एक बहुत बड़े हैकर को देखते हैं जिसने अपने फेस पर मास्क लगाया हुआ था और उसके सामने सोनू टीटू और स्वीटी की फोटोज खुली हुई थी यानी कि ये तीनों पर नजर रखे हुए हैं अब अगली सुबह जब विनय थाने पहुंचता है तो उसके फोन पर फिर से वही लिंक आता है जिसमें लिखा था मेरी याद आए तो लिंक पर क्लिक करना और यह देखकर विजय डरने लगता है कि अब वह क्या करेगा क्योंकि इससे तो उसकी बदनामी हो सकती है कि एक पुलिस वाला ऐसी हरकतें करता है तभी विनय के मोबाइल पर वीडियो कॉल आता है इससे विजय और भी ज्यादा डर जाता है इधर हम प्रिया को विनय की मां के साथ देखते हैं जो उसे समझाती हैं कि शादी तो तूने ही की है तो तुझे ही समझना पड़ेगा और प्रिया भी इस बारे में सोचने लगती है इसके बाद हम स्वीटी और टीटू को देखते हैं जो कि कैफे में बैठकर बातें कर रहे थे तब टीटू बताता है कि हमारे ऐप से किसी बड़े हैकर ने क्लाइंट की वीडियो उठाकर उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगे इसलिए उसने अपनी जान ही दे दी तब स्वीटी के दिमाग में एक आईडिया आता है और हम देखते हैं कि अब कई सारे लोगों के पास उनकी अश्लील वीडियो आ रही थी जिसमें ये लोग उनसे पैसे मांगते हैं वरना उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी अब अगले दिन सोन टीटू को बताती है कि उस लिंक के कारण कई सारे नए लोगों ने ऐप को इंस्टॉल किया है तब सोनू कहती है कि हमें और भी लड़कियां बढ़ानी होंगी ताकि लोगों को और भी मजा आए लेकिन स्वीटी कहती है कि नहीं ऐसा कर जो तेरे पास उन लड़कियों की सेक्सटॉर्सन वाली पुरानी वीडियोस है ना वही रिपीट पर चला दे हैं किसी को क्या ही पता चलेगा लेकिन टीटू कहता है कि नहीं लोगों को सच्चाई पता चल जाएगी इसलिए वो लड़कियों के इंतजाम में लग जाता है और सोनू भी सर्वर का इंतजाम करने लगती है
जिसके लिए वो उसी हैकर को फोन करती है जो हमने स्टार्टिंग में देखा था और टीटू उसे टी एनटी नाम से बुलाती है और टी एनटी उसे आसानी से सर्वर भी दे देता है इधर हम विनय को देखते हैं जो अपने फोन पर बार-बार आने वाले मैसेज से परेशान हो चुका था इसके बाद प्रिया अब घर पर अकेली बैठी सोच रही थी कि उसने अपनी जॉब छोड़कर गलती तो नहीं कर दी और उसे विनय की मां की बातें याद आती हैं जिसमें वो कह रही थे कि तुम्हें अपनी जॉब जॉइन कर लेनी चाहिए कब तक अपना टैलेंट वेस्ट करोगी अब यह कौन से जॉब की बात कर रही थी इसका पता हमें आगे चलेगा
फिर रात के समय विनय अपने पापा के पास बैठा होता है और उसके पापा उसे समझाते हैं कि तुझे प्रिया को समझना चाहिए क्योंकि वह तुझसे कुछ ज्यादा नहीं मांगती बस थोड़ा सा टाइम ही तो चाहिए उसे इसलिए समय निकाल और उसे बाहर कहीं घुमाने ले जा जिसकी अगली सुबह से ही विनय प्रिया को मनाने में लग जाता है और उसके साथ कई सारे काम भी करवाता है इधर हम सोनू और स्वीटी को देखते हैं जहां सोनू स्वीटी को गालियां सिखा रही थी लेकिन स्वीटी को तो गालियां देना अच्छा ही नहीं लगता तब सोनू खुद गाली देती है और स्वीटी का फेस लगाकर एक ऐप के जरिए जिससे सोनू के फेस पर स्वीटी का फेस लग जाता है और ऐसा लगता है कि स्वीटी ही गाली दे रही है तभी उनके रूम पर मकान मालिक आ जाता है और वो उन्हें डांटते हुए कहता है कि थोड़ा रूल के अंदर ही रहो वरना कभी भी कमरा खाली करवा दूंगा और फिर वो उन्हें रूल बताकर वहां से चला जाता है
अब अगले दिन श्रिया के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होती है जिसमें प्रिया और विनय उसके साथ आया था और वहां टीचर बताते हैं कि श्रिया का बिहेवियर बदल रहा है और यह शायद घर पर होने वाले झगड़ों के कारण है इसलिए थोड़ा संभल कर रहे यह सुनने के बाद विनय और प्रिया दोनों ही श्रिया की चिंता में पड़ जाते हैं और हम देखते हैं कि विनय पर अभी भी वही मैसेज बार-बार आ रहे हैं कि मुझसे बात करो और यह देखकर विनय की भी हालत खराब थी अब यहां टीटू और स्वीटी को उस फेस चेंज करने वाले ऐप से नया आईडिया आता है जिसको सुनकर सोनू मना करती है कि यह तो धोखा हुआ इससे हम जल्दी ही पकड़े जाएंगे पर स्वीटी यहां भी सोनू को अपनी अदाओ से मना लेती है अब अगले दिन जब विनय सोकर उठता है तब उसे एक नोटिफिकेशन आती है जिसमें उसकी न्यूड वीडियो थी और यह देखकर विनय के होश उठ जाते हैं यहीं पर एपिसोड टू खत्म होता है
Video Cam Scam एपिसोड E3 - Yeh Jaanu Maange More
एपिसोड थ्री की शुरुआत में हम विनय को देखते हैं जो अपनी न्यूड वीडियो देखकर काफी ज्यादा टेंशन में था और इधर स्वीटी का आईडिया काम कर गया था जिससे लोग अपनी फेक वीडियो देखकर इनके अकाउंट पर पैसे भेजे जा रहे थे ताकि उनकी वीडियो वायरल ना हो यहां सोनू कहती है कि उस ऐसे लोगों को ब्लैकमेल करके अच्छा नहीं लग रहा है कहीं हम फंस ना जाएं लेकिन स्वीटी कहती है कि डरने वाली बात ही नहीं है पैसे कमाएंगे और यहां से निकल जाएंगे तभी इनके कंप्यूटर पर सर्वर अनअवेलेबल का मैसेज आता है यानी कि ज्यादा क्लाइंट आने के कारण इनका सर्वर ही डाउन हो गया था सोनू बताती है कि अब ना ही कोई हमारे एप्लीकेशन पर लॉगिन कर पाएगा और ना ही कोई पेमेंट आएगी यानी कि अब इससे इनका काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है इधर विनय शीशे में अपनी बॉडी पर एक निशान देखता है और उसे शक होता है कि वीडियो में तो ऐसा कोई मार्क था ही नहीं और वह सोच में पड़ जाता है कि ऐसा कैसे यानी कि यह वीडियो नकली है तभी वहां प्रिया आ जाती है और उसे देखकर विनय नॉर्मल बिहेव करने लगता है ताकि यह बात प्रिया को पता ना चले वरना पता नहीं वो कैसे रिएक्ट करेगी
दूसरी साइड सोनू और टीटू का सर्वर डाउन होने के कारण बुरा हाल हो गया था और टीटू के पास बार-बार लड़कियों के कॉल आ रहे थे कि उनके क्लाइंट वेट कर रहे होंगे लेकिन काफी ट्राई करने के बाद भी सोनू सर्वर ठीक नहीं कर पाती और इसी के चलते टीटू और सोनू की आपस में लड़ाई हो जाती है उसके बाद हम देखते हैं कि न्यूज़ पर विनय के बारे में बताते हैं कि विनय की अश्लील वीडियो वायरल हो चुकी है और उसे पुलिस ने निकाल दिया गया है जिसके कारण उसकी हर तरफ बदनामी हो रही है तभी विनय की आंख खुलती है और यह सब एक सपना था थोड़ी देर में विनय वीडियो के साथ आए मैसेज को पढ़ता है जिसमें लिखा था कि ₹50000 भेजोगे तो हम वीडियो डिलीट कर देंगे और विनय डर के मारे ₹50000 भेजने भी लगता है लेकिन वेबसाइट के तो सर्वर ही डाउन थे इसलिए उसकी पेमेंट नहीं होती दूसरी और अब सोनू अकेले में जाकर टी एनटी से बात करती है और उससे एक्स्ट्रा सर्वर देने के लिए कहती है परंतु टी एनटी उससे सर्वर देने के बदले में ₹1 लाख की डिमांड करता है और सोनू को ना चाहते हुए भी उसे पैसे दे देने पड़ते हैं और पूरा सर्वर ठीक हो जाता है फिर इधर अब जैसे ही विनय दोबारा पेमेंट करने के लिए ट्राई करता है अब उसकी पेमेंट हो जाती है और विनय सोचता है कि चलो अब शायद उसे कोई परेशान नहीं करेगा
अब घर में प्रिया के पास एक पार्सल आता है और प्रिया सोचती है कि यह किसने भेजा और जब वो उसे खोलती है तो उसमें मैकबुक निकलता है तब प्रिया को पता चलता है कि यह तो विनय की मां ने भेजा है जो उसे फोन करके कहती है कि श्रिया का ख्याल हम रख लेंगे तुम बस अपनी जॉब दोबारा जॉइन कर लो इसके बाद विनय अपनी फैमिली के साथ बाहर घूमने चला जाता है और यह सब खूब एंजॉय करते हैं हैं लेकिन तभी विनय पर फिर से ब्लैक मेल का मैसेज आता है जिसमें लिखा था कि अब मुझे ₹5 लाख चाहिए तभी तुम्हारी वीडियो डिलीट होगी और ये देखकर विनय की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है कि वह अब करेगा क्या तभी प्रिया और श्रिया उसके पास आते हैं और विनय को नॉर्मल बिहेव करना पड़ता है ताकि सच्चाई सामने ना आए इधर इन तीनों स्कैमर्स हाल फिलहाल में आई पैसों से पार्टी कर रही होती है उसके बाद स्वीटी कहती है कि यह तो शुरुआत है अभी और बकरे फंसेंगे इस जाल में फिर सीन चेंज होता है विनय अपने senior अजय सर के पास आता है और कहता है कि सर सेक्सटॉर्सन के केसेस काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं हैं इसलिए हमें कुछ करना चाहिए पर अजय कहता है कि हमारे पास पहले से इतना काम पड़ा है हम एक और लफड़े में नहीं फंस सकते इसलिए वह विनय को पुराने केस से संभालने के लिए कहता है जिससे विनय अपने सर पर ही भड़क जाता है कि आपको कुछ पता भी है तब अजय पूछता है कि कहीं तुझे कोई ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा तभी तो ऐसे केसेस लेकर आया है तू और ये सुनकर विनय चुपचाप चला जाता है
इधर हम सोनू और स्वीटी को देखते हैं जो इंटिमेट हो रही थी और यह सब कंप्यूटर के कैमरे से टीएनटी देख रहा था इसके बाद अब जब प्रिया मां से बात कर रही होती है तब वो उन्हें बताती है कि विनय शायद कुछ छुपा रहा है तो उसकी मां कहती है कि तुम खुद ही पता लगा लो पर प्रिया कहती है कि नहीं आप ही उससे बात करिए ना शायद आपको कुछ बता दे और हम देखते हैं कि विनय अपने पापा के साथ बैठा है और वो उन्हें अपनी प्रॉब्लम बता रहा था कि एक रात शराब के नशे में उसने एक लड़की से बात करी और उसने मेरी ही नकली वीडियो बना दी और मुझे ब्लैकमेल करने लगी अब मुझे डर लग रहा है कि मैं यह सब प्रिया को कैसे बताऊंगा पता नहीं वह कैसे रिएक्ट करेगी तब उसके पापा कहते हैं कि गलती तो हुई है लेकिन जल्द से जल्द प्रिया को सब बता दो शायद अभी वह तुम्हें माफ ना करें लेकिन धीरे-धीरे वो समझ जाएगी और इस समय वही तुम्हारी मदद कर कर सकती है इसके बाद विनय अकेले जाकर प्रिया को वॉइस मैसेज भेज देता है और जब वह अपने घर आता है तो वॉइस मैसेज पहुंचने से पहले ही प्रिया को विनय के बारे में सब कुछ पता चल गया था कि वो आखिर छुपा क्या रहा है और यहीं पर एपिसोड थ्री खत्म होता है
Video Cam Scam एपिसोड E4 ∙ Open Secretly Jaanu
एपिसोड फोर की शुरुआत में विनय प्रिया को समझाने की कोशिश करता है कि यह मैं नहीं हूं लेकिन प्रिया गुस्से में उसकी कोई भी बात नहीं सुनती और वह कहती है कि अगर तुम्हारी जगह मेरी वीडियो होती तो क्या तुम ऐसे ही मुझे माफ कर देते और इसका विनय पर कोई जवाब नहीं था तब विनय प्रिया से खूब माफी मांगता है और सच्चाई बताता है लेकिन यहां प्रिया विनय पर ही चिल्लाकर अपने रूम में चली जाती है इधर सोनू बताती है कि अब पैसे आने कम हो रहे हैं जिस पर स्वीटी कहती है कि जिस जिसके पैसे नहीं आए उनकी वीडियो मुझे दे दो मैं कुछ करती हूं दूसरी साइड हम प्रिया को देखते हैं जो बार-बार विनय की वीडियो के बारे में सोचकर रोए जा रही थी यहां तक कि वो विनय की मां से भी ठीक से बात नहीं करती इसके बाद स्वीटी उन सारी वीडियोस को ही वायरल करने के लिए अपलोडिंग पर लगा देती है और उसकी फोटोस खींच कर वो सारे क्लाइंट को भेज देती है जो ब्लैकमेल होने के बाद भी पैसे नहीं भेज रहे थे और यह देखकर सोनू डर जाती है कि अगर हम ऐसे काम बार-बार करेंगे तो जल्दी फस जाएंगे पर स्वीटी उसकी एक भी नहीं सुनती अब हम देखते हैं कि ये धमकी वाला मैसेज विनय के फोन पर आता है जो कि प्रिया पढ़ लेती है और यह देखकर उसे विनय की बातों पर थोड़ा-थोड़ा ट्रस्ट आ गया था दूसरी और सोनू जब सोशल मीडिया चला रही थी तभी उसे पता चलता है कि जिसे उन्होंने ब्लैकमेल करके ज्यादा पैसे मांगे थे वो तो एक पुलिस वाला है और यह देखकर सोनू और टीटू डरने लगते हैं कि अब क्या करेंगे क्योंकि इसकी तो हमने नकली वीडियो बनाई थी लेकिन इसे देखने के बाद भी स्वीटी हंसने लगती है और कहती है डरने वाली बात नहीं है और यहां उसे एक और आईडिया आता है उसके बाद हम प्रिया को देखते हैं जो विनय को इस दलदल से निकालने का मन बना लेती है और यहां हमें पता चलता है कि प्रिया तो खुद एक आईटी सेल की बहुत बड़ी ऑफिसर रह चुकी है लेकिन उसने विनय से शादी करने के बाद अपनी बेटी को संभालने के लिए जॉब छोड़ दी थी
इधर स्वीटी इन दोनों को बताती है कि अब हम उस पुलिस वाले से और भी ज्यादा पैसे मांगेंगे क्योंकि वो तो जरूर डरा हुआ होगा कि कहीं उसकी बदनामी ना हो जाए और इसी का फायदा हम उठाएंगे जिसके बाद स्वीटी विनय के फोन पर एक मेल भेजती है कि पैसे जल्दी नहीं भेजे तो कुछ ही पल में वीडियो वायरल हो जाएगी अब विनय पर भेजा हुआ मेल प्रिया पड़ती है और विनय से कहती है कि मैं इन्हें ट्रेस तो कर लूंगी बस मुझे थोड़ा सा टाइम चाहिए होगा तब विनय इन लोगों को ₹1 लाख भेज देता है ताकि ये लोग शांत रहे और प्रिया अपना काम कर पाए लेकिन इस बार जैसे टीटू के फोन पर पैसे आने का मैसेज आता है तब टीटू कहता है कि पहली बार पैसे आने पर खुशी नहीं हो रही है और सोनू कहती है है कि ये पुलिस वाला है पता नहीं क्या प्लान बना रहा होगा जिसके बाद स्वीटी सोनू के पास आती है और सोनू उससे कहती है कि हमारा ऐप अच्छा चल रहा है और पैसे भी आ रहे थे तो ये रिस्क लेने की क्या जरूरत थी पर स्वीटी कहती है कि तुम डरो मत जितना पैसा आएगा उतना अच्छा फिर हम यह देश छोड़कर ही निकल जाएंगे और सोनू भी इसके लिए मान जाती है कि जैसा तुझे ठीक लगे वैसा कर इधर अब विनय प्रिया को फोन पर बताता है कि कई सारे लोगों ने हाल ही में सुसाइड किया है क्योंकि उनकी वीडियो वायरल हो गई थी जिसके बाद प्रिया उन लोगों को ढूंढने में लग जाती है जिनकी वीडियो हाल ही में वायरल हुई और उन्होंने आत्महत्या कर ली और सबका पता लगाने की बाद प्रिया बताती है कि कुछ लोग यहीं इंदौर के हैं जो इस स्कैम के कारण सुसाइड कर चुके हैं और कुछ लोग तो अभी भी जिंदा हैं इसलिए मैं इनका एड्रेस भेज रही हूं तुम जाओ इनके घर वालों से और विक्टिम से मिलो फिर विनय सीधा जाकर उन लोगों से मिलता है और जो लोग जिंदा थे सब कहते हैं कि हमने पैसे भर दिए हैं और हम इस मामले से दूर ही रहेंगे जिससे विनय चाकर भी उनकी मदद नहीं कर पाता फिर जब विनय अपने घर पर होता है तब एक लड़की बुरखे में उसकी फोटोस खींच रही होती है और विनय उसे देख लेता है तभी विनय उसके पीछे भागता है और वो लड़की जल्दी से ऑटो में वहां से निकल जाती है इसके बाद विनय सोच में बैठा होता है कि वो लड़की कौन हो सकती है तभी उसे प्रिया बताती है कि इन सबका शिकार शायद अजय सर भी हो चुके हैं और ये दोनों अजय के पास चले जाते हैं यहां अजय इन्हें पूरी बात बताता है कि हां मुझे भी यह लोग ब्लैकमेल करने लगे हैं और इतना बड़ा ऑफिसर होने के बाद भी मुझे पैसे देने पड़ते हैं ताकि वीडियो वायरल ना हो जाए तब विनय कहता है कि अगर आप हमारा साथ दें तो हम इन स्कैमर्स को पकड़ सकते हैं और अजय भी इसके लिए मान जाता है तब विनय अजय से एक टीम बनाने के लिए कहता है जो इस पूरे स्कैम पर नजर रखेगी लेकिन अजय कहता है कि इससे तो ये क्रिमिनल और भी ज्यादा अलर्ट हो जाएंगे और कहीं वो बच के निकल ना जाएं तब प्रिया कहती है कि हमें जानबूझकर ऐसी न्यूज़ फैलानी होगी कि इनके पीछे पुलिस लग चुकी है ताकि ये लोग डर के मारे कोई गलत कदम ना उठाएं
जिसके बाद हर जगह न्यूज़ में सेक्सटॉर्सन के बारे में बताने लग जाते हैं कि अब आप पुलिस के पास जाइए आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी अब ये न्यूज़ देखने के बाद सोनू काफी ज्यादा डरी हुई थी और व कहती है कि हम कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड हो जाते हैं लेकिन टीटू कहता है कि अगर हम गायब हुए तो पूरा बिजनेस ही ढह जाएगा और पैसे कहां से आएंगे और तब टीटू स्वीटी पर ही चिलाने लगता है कि तेरे ही कारण यह सब हो रहा है ना तो तू उस पुलिस वाले से पंगा लेती ना ये सब हमें झेलना पड़ता इधर अब थाने में एक लड़का आता है सेक्सटॉर्सन की रिपोर्ट लिखवाने के लिए और विनय उससे पूरी बात पूछता है तब वो बताता है कि एक बार हमने एक ऐप से वीडियो कॉल पर लड़कियों से बात करी थी लेकिन यह लोग कुछ ही दिनों में मुझे ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगे कि पैसे दो वरना वीडियो वायरल हो जाएगी तब विनय उसे हौसला देता है और उसे घर भेज देता है अब कांस्टेबल को वहां पर थाने की सीढियों पर एक पेन ड्राइव मिलती है और वो विनय को दे देता है कि पता नहीं किसकी है तब विनय उस पेन ड्राइव को लगाकर चेक करता है तो हम देखते हैं कि इस पेन ड्राइव में तो वायरस है जिसके जरिए ये तीनों विनय के कंप्यूटर कैमरे से उसे देख पा रहे थे और इसी पेन ड्राइव में विनय की न्यूड वीडियो थी यहीं पर एपिसोड फोर खत्म होता है
Video Cam Scam एपिसोड E5 - Jaanu Viral Kar Degi
एपिसोड फाइव की शुरुआत में विनय वही वीडियो वाला फोल्डर खोलता है और उसे ये तीनों कंप्यूटर के कैमरे से देख रहे थे अब विनय देखता है कि उस फोल्डर में तो मेरी वीडियो नहीं बल्कि किसी और की वीडियो है तब उ उसके मोबाइल पर मैसेज आता है जिसमें लिखा था कि यह तो किसी और का वीडियो है अगर पैसे टाइम से नहीं आए तो तुम्हारी वीडियो ऐसे ही हर जगह पहुंच जाएगी और यह मैसेज देखकर विनय की हालत खराब हो जाती है और उसे इस हालत में देखकर स्वीटी काफी ज्यादा एंजॉय कर रही थी अब विनय पेन ड्राइव लेकर प्रिया के पास जाता है और प्रिया पूछती है कि यह तुम्हें कहां से मिली मतलब हो सकता है कि कोई इसे तुम्हारे थाने के गेट पर छोड़कर गया होगा और प्रिया तुरंत घर से ही पुलिस स्टेशन के कैमरों का एक्सेस ले लेती है अब यहां विनय देखता है कि ये तो वही लड़का है जो रिपोर्ट लिखवाने आया था यानी कि यह लड़का पेनड्राइव देने के बहाने ही थाने में आया था इसके बाद यहां सोनू देखती है कि उसका मकान मालिक भी उसके ऐप के जरिए लड़कियों से बात करता है और यह देखकर टीटू और स्वीटी भी हंसने लगते हैं तब टीटू कहता है कि अब इसे ब्लैकमेल करेंगे और सोनू कितनी है कि है कि मकान मालिक को परेशान नहीं करते है ना लेकिन वह लोग उसकी नहीं सुनते फिर जब प्रिया श्रिया को स्कूल से वापस घर ला रही थी थी तब उसे एक जगह पर लिखा मिलता है कि 3 घंटे में ₹10000 कमाए और यह देखकर प्रिया को शक होने लगता है ये कैसी जॉब है फिर प्रिया विनय से सब बताती है और कहती है कि एक बार इस नंबर पर कॉल करके देखते हैं कि क्या काम है तब प्रिया कॉल करती है और अपना नाम गलत बताकर कहती है कि मुझे नौकरी की बेहद जरूरत है और सामने से रिप्लाई आता है कि काम थोड़ा बोल्ड है कर पाओगी तो एक बार हमसे आकर मिलो और वो अपना एड्रेस भेज देते हैं अब इसके बाद प्रिया तो वहां जाने के लिए रेडी थी बट विनय कहता है कि मैं खुद देख लूंगा तुम ऐसी जगह पर मत जाओ लेकिन प्रिया के समझाने पर विनय भी मान जाता है अब प्रिया उस जगह जाने के लिए तैयार होती है और विनय उसके नकली डॉक्यूमेंट बनाकर उसे दे देता है और प्रिया के बैग में कैमरा भी छुपा देता है दूसरी तरफ जब ये तीनों स्कैमर्स एंजॉय कर रहे थे तब इन्हें एक और पैसे क्रेडिट होने का मैसेज आता है जो कि विनय ने ही ₹1 लाख भेजे थे ताकि उन्हें शक ना हो कि विनय उन्हें ही ढूंढने में लगा हुआ है यह देखकर स्वीटी कहती है कि अब उस मकान मालिक को भी मैसेज भेज दो और जितना चाहे उतना पैसा मांगो फिर थोड़ी देर बाद सोनू पर टी एनटी का मैसेज आता है जो पुलिस वाले से पैसे एठने पर उसे बधाई देता है और ये देखकर सोनू हैरान थी कि ये हमारे अकाउंट पर भी नजर रख के बैठा है उसके बाद प्रिया उसी एड्रेस पर पहुंच जाती है और वो देखती है कि यहां तो काफी सारी लड़कियां हैं और शायद यही सब मिलकर यह रैकेट चला रही हैं तब वहां प्रिया से एक आदमी मिलता है और वो उसे जॉब के बारे में बताता है कि काम आसान है लोगों के घर जाकर मसाज देनी है और कभी-कभी उनके साथ सोना होगा फिर वह प्रिया का आधार कार्ड की फोटो लेकर उसे जाने के लिए कहता है कि कल से आपको मैसेज आएगा कि आपको कहां जाना है और तब तक प्रिया ने हर तरफ की वीडियो सबूत के तौर पर बना ली थी इसलिए वह चुपचाप वहां से घर लौट आती है दूसरी तरफ हम मकान मालिक को देखते हैं जो टीटू के पास आया था यह देखने कि सब बच्चे रूल्स के मुताबिक रह रहे हैं ना तभी स्वीटी मकान मालिक को उसकी वाली वीडियो भेज देती है और उसे देखकर मकान मालिक डर के मारे वापस लौट जाता है इधर अब प्रिया वो सारी फुटेजेस विनय को दिखाती है और विनय एक लड़की को देखकर कहता है कि ये लड़की तो मैंने कहीं देखी है और उसे याद आता है कि यह तो पेन ड्राइव वाली वीडियो में थी यानी कि इनके हाथ अच्छा खासा सबूत लगा था जिसके बाद विनय अपने अजय सर को फोन पर सारी बात बताता है दूसरी ओर टी एनटी विनय की प्रोफाइल के साथ-साथ प्रिया की प्रोफाइल भी देखता है और उसे पता चलता है कि प्रिया तो एक आईटी सेल ऑफिसर है जो सोनू के बिजनेस के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है इसके बाद वो सोनू को फोन पर कहता है कि मुझे तुम्हारे बिजनेस में पार्टनरशिप चाहिए क्योंकि मैं ही तुम्हारी आगे मदद कर पाऊंगा और मैं फ्री में कुछ भी नहीं करता तब सोनू कहती है कि तुम्हारे बारे में मेरे साथी नहीं जानते तो वह तुम्हें पार्टनर भी नहीं बनाएंगे तो टी एनटी उससे प्रिया के बारे में बताता है कि अब इससे खुद ही डील कर लेना और फोन काट देता है यह सुनने के बाद सोनू टेंशन में आ जाती है कि अब वो करे क्या
इधर अब विनय अजय के साथ बैठा होता है और ये लोग अपने सीनियर को इस रैकेट के बारे में बताते हैं और विनय को इस मिशन का हेड बना दिया जाता है जिसके बाद विनय पूरी टीम के साथ जाता है और उस जगह पर रेड मारता है तब काफी सारे लोग तो भाग निकलते हैं और कुछ लड़कियां पकड़ी जाती हैं वहां एक लड़की बताती है कि मैंने सिर्फ एक बार वो काम किया था जिसमें मुझे एक घंटे के ₹5000 मिले दूसरी तरफ थाने में जो पेन ड्राइव मिली थी उसे लड़के को विनय पकड़ लेता है और वह कहता है उन स्कैमर से मैं कभी नहीं मिला मुझे तो बस कोरियर के जरिए वो पेन ड्राइव मिली थी और कॉल करके उन्होंने बताया था कि ये आप तक पहुंचाना है और वह बस लड़कों की वीडियोस बनवाने में मदद करता था जिससे उसे अच्छे खासे पैसे मिलते थे अब विनय उससे कहता है कि अपने मालिक को फोन लगा और उसे अपनी बातों में फंसा कर रख फिर वो प्रिया से कहता है कि यह नंबर भेजा है इसकी लोकेशन ट्रेस करो तब वो फोन टीटू ही उठाता है और ये लड़का टीटू को अपनी बातों में उलझाने लगता है कि लड़किया नहीं मिल रही काम कैसे बढ़ेगा और फिर जब तक प्रिया उसकी लोकेशन तक पहुंचती है तब तक टीटू फोन काट देता है लेकिन यहां प्रिया उसकी आसपास की लोकेशन ट्रेस कर ही लेती है जो कि इंदौर में ही थी इसके बाद विनय उस लड़के से वीडियो अपलोड करने वाले सर्वर का डिटेल लेकर प्रिया को भेज देता है ताकि कोई क्लू मिल पाए अब वहां जल्दी से सोनू टीटू के पास आती है और वो बताती है कि पुलिस वाले की बीवी आईटी सेल ऑफिसर है जो हमारे लिए दिक्कत पैदा कर सकती है अब हम कैसे बचेंगे यह सुनते ही स्वीटी और टीटू के होश उड़ जाते हैं तब सोनू कहती है कि वो जरूर तेरे किसी आदमी के फोन के जरिए हम तक आएगा और उसी समय टीटू को समझ आता है कि शायद वो लड़का इसलिए मुझे अपनी बातों में फंसा रहा था और ये सुनकर स्वीटी कहती है कि कोई नहीं आएगा तो हम उसे देख लेंगे लेकिन यहां ये दोनों स्वीटी को समझाते हैं कि थोड़ा अकल से काम ले और अभी हमें शांत बैठना होगा लेकिन स्वीटी इन दोनों को ही सुनाने लगती है कि मेरे ही कारण आज तुम दोनों इतना पैसा कमा पाए हो इसलिए जो मैं कहूं वो करो या मैं अकेले ही पुलिस वाले से भिड़ लूंगी
इधर अब प्रिया विनय को बताती है कि मुझे कुछ ऐसे बैंक अकाउंट मिले हैं जिसमें उस आईपी एड्रेस से पैसे गए हैं और ये सारे ही फेक अकाउंट हैं ताकि किसी को उन पर शक ना हो तब विनय देखता है कि एक अकाउंट पर काफी बड़ी अमाउंट ट्रांसफर हुई है और विनय उसका एड्रेस निकलवा लेता है और यहीं पर एपिसोड 5 खत्म हो जाता है
Video Cam Scam एपिसोड E6 - F*#k You Jaanu !
एपिसोड सिक्स की शुरुआत में विनय के मोबाइल पर एक और मैसेज आता है जिसमें उसकी वीडियो अपलोडिंग पर लगी हुई थी और उससे ₹1 लाख मांगे गए थे वरना आधे घंटे में वीडियो वायरल हो जाएगी तब विनय गुस्से में कहता है कि इसे तो मैं किसी भी हाल में ढूंढ के रहूंगा इधर अब सोनू का मकान मालिक भी डर के मारे मुंह मांगा दाम दे देता है ताकि उसकी वीडियो पब्लिक में ना जाए और यहां सोनू टीटू को बताती है कि हम तक पुलिस वाले नहीं पहुंच सकते क्योंकि सिक्योरिटी टाइट है मेरे कंप्यूटर की बस ये स्वीटी कोई दिक्कत ना करे साथ ही सोनू ने विनय का फोन ट्रेसिंग पर लगाया हुआ था ताकि उसकी हर मूवमेंट पर पर इनकी नजर रहे और इस समय विनय घर पर नजर आ रहा था इधर हम विनय को देखते हैं जिसे प्रिया ने पहले ही अपना फोन दे दिया था क्योंकि उसे भी हैकर्स के बारे में आइडिया था कि वह क्या कर सकते हैं और विनय उसी एड्रेस पर जा रहा था जिसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे इधर अब स्वीटी को समझाने के लिए टीटू अपने साथ ले जाता है ताकि बाहर घूमकर वह शांत हो सके और उस पुलिस वाले से पंगा ना ले थोड़ी देर बाद सोनू पर टीएनटी का कॉल आता है और वह कहता है कि अभी भी मौका है मुझे पार्टनर बना लो मैं तुम्हें बचा लूंगा और अगर तुम मना करोगी तो तुम दोनों की वीडियो भी पब्लिक हो जाएगी जैसे तुम सबकी वीडियो पब्लिक करते थे
फिर टीएनटी कहता है कि तुम्हारे पास 24 घंटे हैं और इतना टाइम लेने के बदले में मुझे 24 लाख भेजो और फिर कल अपना डिसीजन बताना कि पार्टनर बनाओगे या नहीं ये सुनकर सोनू टेंशन में आ जाती है क्योंकि टीटू तो फिर भी मान जाएगा लेकिन स्वीटी उसे कभी पार्टनर नहीं बनाएगी इधर अब विनय उस एड्रेस पर पहुंच जाता है और हम देखते हैं कि यह तो वही लड़की है जो उस दिन बुरखे में विनय की फोटो खींच रही थी अब विनय उससे सब चीज पूछने लगता है पर वो कहती है कि मुझे कुछ भी नहीं पता और विनय उसे अरेस्ट करने के लिए पुलिस बुला लेता है तब डर के मारे वो लड़की बताती है कि वो पैसे जो मेरे अकाउंट पर आए थे वो मेरी बहन फरान के हैं और ये कोई और नहीं बल्कि सोनू ही थी फिर विनय उससे पूछता है कि ये लड़की अभी कहां है और वो डर के मारे उसे एड्रेस बता देती है यहां प्रिया को भी देखते हैं जिसने फरान यानी सोनू का एड्रेस ट्रेस कर लिया था और विनय प्रिया को फोन करके कहता है कि तुम आईटी सेल में बोलो कि सकीना का फोन ब्लॉक कर दे ताकि वह अपनी बहन सोनू को कॉल करके यह सब ना बता पाए फिर वो सीधा अजय सर से कहकर पूरा फोर्स मंगा लेता है और यह सब फरान को पकड़ने चल देते हैं उसके बाद हम सोनू को देखते हैं जो अपनी वीडियो वायरल होने के डर से 24 लाख टी एनटी को भेज देती है और फिर गुस्से में अपना फोन साइलेंट करके गेम खेलने लगती है फिर यहां प्रिया को पता चलता है कि एक अकाउंट पर 24 लाख की ट्रांजैक्शन हुई है जिसको यह आईटी सेल के ऑफिसर से कहकर अकाउंट ब्लॉक करवा देती है और हम देखते हैं कि शायद ये अकाउंट उस हैकर टीएनटी का है जिसको देखकर टी एनटी को काफी गुस्सा आता है
थोड़ी देर में विनय सोनू के घर के बाहर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच जाता है और यहां सोनू की बहन टीटू को कॉल करके बता देती है कि पुलिस तुम्हें पकड़ने आ रही है तब टीटू स्वीटी को लेकर जल्दी से अपने रूम की तरफ भागता है और स्वीटी से सोनू के दूसरे नंबर पे कॉल करने को कहता है लेकिन यहां तो स्वीटी गेम के चक्कर में किसी का भी भी फोन नहीं उठाती अब ये दोनों जैसे ही अपने घर के बाहर आते हैं तो पुलिस को देखकर छुप जाते हैं और फिर गेम से फ्री होने के बाद सोनू स्वीटी को कॉल बैक करती है और उसने पुलिस को नीचे देख लिया था इसलिए वो स्वीटी को कहती है कि तुम दोनों चले जाओ मेरे साथ यही होना था फिर सोनू सीधा अपने कंप्यूटर का सारा डाटाबेस क्लियर होने पर लगा देती है और वहां विनय उसके रूम में घुसता है तभी सोनू वहां से भागने की कोशिश करती है और सीढ़ियों से गिरने पर वो बेहोश हो जाती है
अब प्रिया देखती है कि उसकी सारी फाइल्स तो डिलीट होने वाली है तभी विनय को याद आता है कि उस लड़की की फोटो पर खान सिस्टर लिखा था और जब वो ये पासवर्ड डालते हैं तो सारे सबूत डिलीट होने से बच जाते हैं और हम देखते हैं कि स्वीटी और टीटू अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले हैं लेकिन स्वीटी कहती है कि हम सोनू का बदला जरूर लेंगे जिसके बाद विनय खुश था कि उसने ये केस सॉल्व कर दिया लेकिन तभी वो न्यूज़ पर देखता है कि उसकी वो न्यूड वीडियो न्यूज़ पर आ चुकी है और यह देखकर प्रिया और विनय दोनों के होश उठ जाते हैं फिर हम उस हैकर टीएनटी को देखते हैं जो कि एक लड़की निकलती है और शायद गुस्से में इसने ही विनय की ही वीडियो वायरल की थी यहीं पर यह टीवी सीरीज खत्म होती है
तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ इस वेब सीरीज को अगर आप देखना चाहते हैं तो के कमेंट बॉक्स में आपको उसका लिंक मिल जाएगा आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री
तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!