हम आपको बताने वाले हैं। की शिवलिंग की पूजा के कौन कौन से खास 8 नियम है | शिवलिंग पूजा के कौन से  8 नियम है |
Shivling Ki Puja Kaise Kare, 

भारत या अन्य देशों में कहीं पर भी शिव मंदिर के अंदर हमारा मतलब की मंदिर के गर्भगृह में गोलाकार आधार के बीच में एक घुमावदार और अंडाकार तरह का नजर आता है जिसे हम लोग शिवलिंग कहते हैं

मगर इस ब्लॉग के में हम आपको यह बताने वाले हैं की शिवलिंग का पूजा कैसे करना चाहिए और शायद इस बारे में आप नहीं जानते तो चलिए आज कि इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं शिवलिंग की पूजा के वो कौन कौन से खास नियम है




1. शिवलिंग की पूजा के पहला नियम यह है कि शिवलिंग को पंचा अमृत से स्नान कराकर शिवलिंग के ऊपर तीनधारी लकीरों वाला तिलक भस्म से करें


2. शिवलिंग की पूजा के दूसरा नियम यह है कि शिवलिंग पर भूल से भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए मगर शिवलिंग के नीचे बने जलधारी पर हल्दी को चढ़ाया जा सकता है हमारे कहने का मतलब यह है चढ़ाए गए दूध या जल या पंचामृत जीस जगह से होकर निकलती है उसे जलधारी कहते हैं

यह भी पढ़ें-

भगवान शिव के कारण भगवान विष्णु को स्त्री रूप में क्यों आना पड़ा था

क्या आप जानते हैं आप कितने वर्षों तक जीवित रह पाएंगे ? 

3. शिवलिंग की पूजा के तीसरा नियम यह है कि शिवलिंग पर काले तिल दूध जल या पंचामृत चढ़ाने के बाद बेलपत्र को अवश्य करके चढ़ाएं


4. शिवलिंग की पूजा करने का चौथा नियम यह है कि शिवलिंग पर कभी भी चंपा तथा केवड़ा का फूल बिलकुल ना चढ़ाएं एक बात का और ध्यान दें की पुजारी से पूछकर ही गुलाब और गेंदा का फूल अर्पित करें।


5. शिवलिंग की पूजा करने का पांचवा नियम यह है कि शिवलिंग पर कंडेर, धतूरे के फूल, धतूरा, आक, चमेली और जूही के फूल को आप अर्पित कर सकते हैं।


6. शिवलिंग की पूजा करने का छठा नियम यह है कि शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद ग्रहण नहीं किया जाता है मगर शिवलिंग के जलधारी पर रखा प्रसाद या फिर सामने रखा हुआ प्रसाद को आप आवश्यक करके ले सकते हैं

7. शिवलिंग की पूजा करने का सातवाँ नियम यह है कि कभी भी शिवलिंग की परिक्रमा न करें बल्कि शिव मंदिर मतलब गर्भगृह की परिक्रमा करनी चाहिए


8. शिवलिंग की पूजा करने का आठवाँ नियम यह है कि हमेशा शिवलिंग की पूजा करने से पहले पार्वती जी का पूजा करना बहुत ही आवश्यक है।

यह भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं आप कितने वर्षों तक जीवित रह पाएंगे ?  


इस ब्लॉग में एक बात हम आपको और अस्पष्ट कर देना चाहते हैं की शिवजी की पूजा में कुछ पुष्पों को चढ़ाया जाना शास्त्रानुसार नहीं है जैसे कि मैंने आपको पहले बता दिया था किसी भी देवी देवता को पुष्प अर्पित करने की कुछ खास विधि और नियम होते है और उसी विधि अनुसार देवी और देवताओं को पुष्प अर्पण करना चाहिए

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post