तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं अमेजॉन प्राइम की Inspector Rishi फिल्म रिव्यु के बारे में 29 MARCH 2024 में आई हुई या सीरीज इंस्पेक्टर ऋषि सीजन वन में कुल मिलाकर 10 एपिसोड है और हर एपिसोड 35 से 45 मिनट का है यह हॉरर मिस्त्री मूवी है यह मूवी अमेजॉन प्राइम पर हिंदी तेलुगू मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में उपलब्ध है 



इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो Naveen Chandra जिनका इस मूवी में नाम Rishi Nandhan हैं Srikrishna Dayal जिनका इस मूवी में नाम Sathya, हैं Kanna Ravi जिनका इस मूवी में नाम Ayyanar, हैं Malini Jeevarathnam जिनका इस मूवी में नाम Chitra, Sunaina हैं Yella जिनका इस मूवी में नाम Kathy, हैं Kumaravel जिनका इस मूवी में नाम Irfan,हैं Harini Sundararajan जिनका इस मूवी में नाम Viji, हैं Semmalar Annam जिनका इस मूवी में नाम Mangai हैं Misha Ghoshal जिनका इस मूवी में नाम Yamuna, हैं Gajaraj जिनका इस मूवी में नाम Vinod हैं इसके अलावा काफी सारे किरदार आपको इस मूवी के लीड रोल में दिखाई देंगे 

इस मूवी के डायरेक्टर और लेखक दोनों ही J.S. Nandhini हैं 



S1.E1 ∙ The Huntress इस सीरीज की शुरुआत में हमें तमिलनाडु राज्य के थकडू जंगल के एक आदिवासी गांव को दिखाया जाता है जो एक गुफा में वन की देवी वनराज की पूजा कर रहे होते हैं वह सभी लोग एक नशीला लिक्विड पीते हैं और बाद में आग से भरे हुए गड्ढे में कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं इसके बाद में हमें देवी वनराज को गुफा के ऊपर वाले पेड़ से निकलते हुए दिखाया जाता है नेक्स्ट सीन में हमें थकडू जंगल के चीफ फॉरेस्ट ऑफिसर सत्या और फॉरेस्ट रेंजर इरफान को दिखाया जाता है दोनों लोग तमिलनाडु से ही होते होते हैं इसलिए उन्हें इस जंगल के चप्पे-चप्पे के बारे में पता होता है अगले ही पल रात को जंगल में वाइल्ड फोटोग्राफर रॉबर्ट को देखते हैं जो उस जंगल में भटक गया होता है तभी पीछे से वनराज आती है और उसे मारकर पेड़ पर टांग देती है सुबह सत्या और इरफान को उसकी लाश पेड़ पर टंगी मिलती है जो किसी कुकून कीड़े के जाल से पूरी तरह से ढकी होती है रॉबर्ट के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए तमिलनाडु सीबीआई के इंस्पेक्टर ऋषि और लोकल पुलिस इंस्पेक्टर अयनर और चित्रा को अपपॉइंट किया जाता है इन्वेस्टिगेशन के दौरान चित्रा बताती है उन्हें उसकी लाश के पास में पीले कनेर के फूल मिले थे जिनका रस बहुत ज्यादा जहरीला होता है इसके बाद में सत्या और इरफान ऋषि के पास में आते हैं और उसे इन्वेस्टिगेशन में मदद करने के लिए कहते हैं ऋषि अपने साथी चित्रा और अयनर को गांव में रॉबर्ट मर्डर की पूछताछ करने के लिए भेज देता है वो तीनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और जहां अब्दुल नाम का वेटर उन्हें देखकर भागने लग जाता है लेकिन ऋषि उसे पकड़ लेता है पूछताछ के दौरान अब्दुल बताता है उस रात को वह भी रॉबर्ट के साथ में गया था रात में वनराज के डर की वजह से वह रॉबर्ट को छोड़कर जंगल से भाग गया होता है नेक्स्ट सीन में कैथी और सेल्वी नाम की फॉरेस्ट रेंजर रात को जंगल में गस्त कर रही होती है गलती से सेल्वी का पैर वहा के एक ट्रैप में फंस जाता है तभी उन्हें जंगल में वनराज दिखती है 



S1.E2 ∙ Devil is in the Details सेकंड एपिसोड की शुरुआत में हमें दिखाया जाता है ऋषि की एक आंख नकली है सुबह सेल्वी वनराज के बारे में फॉरेस्ट ऑफिसर सत्या को बताती है लेकिन कैथी वनराज के ना होने का झूठ बोल देती है ऋषि अपने दोनों साथियों के साथ में रॉबर्ट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेने जाता है और डॉक्टर उसकी मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट बताती है ऋषि को शक होता है कि यह मर्डर तो शुरुआत है और आगे भी मर्डर होने वाले हैं ऋषि इसके बाद में सत्या के ऑफिस में जाता है जहां पर उसे एक बाला नाम के लॉरी ड्राइवर के बारे में पता लगता है जिसकी 5 साल पहले उस जंगल में मौत हो गई थी उसकी मौत लॉरी के एक्सीडेंट होने की वजह से हुई थी बाला की मौत के बारे में जानकारी लेने के लिए ऋषि गांव में जाकर उसकी पत्नी से पूछताछ करता है बाला की पत्नी से ऋषि को पता चलता है उसकी मौत से कुछ दिन पहले वो रात को डरने लग गया था और उसकी हालत को देखकर लग रहा था जैसे किसी औरत की बुरी आत्मा का साया हो 



S1.E3 ∙ In the Shadows नेक्स्ट सीन में हम रात को एक गर्भवती महिला को देखते हैं जिसके घर पर वनरा हमला कर देती है और छत को फोड़कर उसके पति एक अंबरमपलायम ऋषि वनहा पर इन्वेस्टिगेट करने के लिए जाता है और उसे लगता है इस मर्डर के पीछे बहुत सारे लोग मिले हुए हैं साथ में वह वनराज वाली थ्योरी को पूरी तरह से नकार देता है ऋषि एकं बम को ढूंढने के लिए कुत्तों की मदद लेता है और वह सभी कुत्ते एक जगह पर आकर भोकने लग जाते हैं ऋषि और उसके साथियों को वनरा की गुरानी की आवाज आती है थोड़ी दूर जाने पर उन्हें एकम बम की लाश मिलती है जो रोबर्ट की लाश की तरह पेड़ पर जाल से ढकी हुई होती है पोस्टमार्टम के दौरान एकम के मुंह से बहुत सारे हरे रंग के कीड़े बाहर निकलते हैं इस कीड़ों के बारे में जानकारी लेने के लिए ऋषि कीट वैज्ञानिक के पास में जाता है उससे ऋषि को पता लगता है यह कीड़े अपने पैरों की मदद से जाल को बनाते हैं ऋषि वैज्ञानिक से पूछता है क्या इन कीड़ों को जाल बनाने के लिए मजबूर किया जा सकता है जिसके जवाब में वैज्ञानिक बताता है ऐसा संभव है परंतु वह डिटेल्स स्टडी के लिए कुछ हफ्ते की मांग करता है नेक्स्ट सीन में हम अंगई नाम की लड़की को देखते हैं जो मूर्तियां बेचने का काम करती थी उसके पास में एक 10 साल की जनाम की लड़की आती है जिसे वनराज की गुड़िया पसंद आ जाती है वो उसे लेकर अपने घर में खेलने लग जाती है रात में जया के माता-पिता को अजीब आवाजें सुनने लग जाती है उन्हें कमरे में वनरा की गुड़िया मिलती है और जया का पिता रतिराम उसे जला देता है नेक्स्ट सीन में अयनर को देखते हैं जो अपनी पत्नी यमुना से मिलने जाता है उन दोनों की शादी के दिन अयनर की दादी मां की मौत हो गई थी इसलिए अयनर के घर वालों ने यमुना को अब शगुन बोलकर घर से निकाल दिया होता होता है लेकिन अयनर अपनी पत्नी यमुना से बहुत प्यार करता है इसलिए वह उससे मिलने घर आ जाता था यमुना के पिता एक आर्युवेदिक डॉक्टर होते हैं 



S1.E4 ∙ What Lies Beneath चौथे एपिसोड की शुरुआत में हम गांव की एक औरत को देखते हैं जिसके अंदर वनरा की आत्मा आ जाती है नेक्स्ट सीन में ऋषि और अयनर सत्या से मर्डर केस के बारे में पूछने जाता है सत्या उसे कैथी और सेल्वी के बारे में बताता है जिन्होंने रात में वनरा को देखा था अगले दिन ऋषि अयनर और कैदी को लेकर जंगल में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाते है वो कंस्ट्रक्शन साइट इंम की होती है जहां पर जंगल में से एक रोड बन रहा था ऋषि को उसके ऑफिस की तलाशी लेते वक्त एक मोबाइल और कुछ सरकारी कागज मिलते हैं ऋषि को वहां पर पता लगता है रोड बनने के वजह से एक अमरम ने बहुत सारे पेड़ों को कटवा दिया होता है गेस्ट हाउस में कैथी ऋषि का सर दर्द दूर करने के लिए ब्लैक टी लाती है और उससे उसकी एक आंख के बारे में पूछती है जो गुंडों से लड़ाई के दौरान गोली लगने से खराब हो गई थी हम दोनों की बातों से देख पाते हैं वो एक दूसरे की तरफ अट्रैक्ट हो रहे होता है नेक्स्ट सीन में हम जया के पिता रतिराम को देखते हैं जो रात को टी फैक्ट्री से अपना काम खत्म करके गाड़ी से निकल रहा होता है लेकिन तभी वनरा आ जाती है और उसे भी जंगल में ले जाकर मार देती है 



S1.E5 ∙ Something Wicked पांचवें एपिसोड की शुरुआत सत्या के साथ में होती है हमें देख पाते हैं सत्या बहुत ही ज्यादा वन प्रेमी है और उसने अपने घर पर बहुत सारे पक्षियों के लिए घर बनाए हुए होते हैं इसके बाद में सत्या उस जगह पर जाता है जनहा पोचर्स ने ट्रैप लगाए हुए हो होते हैं पोचर्स उन लोगों को कहा जाता है जो जंगली जानवरों को जिंदा मारकर उनकी खाल और दांतों को बेच देते हैं ट्रैप से कुछ ही दूरी पर पोचर्स ने एक हाथी के बच्चे को मारकर उसके दांत निकाल लिए होते हैं पोचर्स का एक साथी उन्हें सत्या के बारे में बता देता है इसलिए वह लोग वहां से भाग जाते हैं 



S1.E6 ∙ The Ties That Bind छठवें एपिसोड की शुरुआत में ऋषि रथ राम के मर्डर की तफ्तीश करने के लिए उसकी टी फैक्ट्री में जाता है जनहा से कुछ दूरी पर जंगल में उसकी लाश मिली होती है ऋषि रथ के भाई कन्नानने पूछताछ कर रहा होता है तभी कन्नानने पास में एक पोचर शेखर का फोन आता है जो उसे माल ना पहुंचने की वजह से धमकी दे रहा होता है इस कॉल से हमें पता लगता है रतिराम और उसका भाई जंगल में जानवरों को मरवाने में शामिल होते हैं इस कॉल की वजह से ऋषि को उस पर शक हो जाता है और अयनर से उसकी कॉल डिटेल्स निकलने के लिए कहता है नेक्स्ट सीन में फॉरेस्ट रेंजर्स को जंगल में लगे हुए सभी कैमरे टूटे हुए मिलते हैं लेकिन सत्या एक कैमरे से मेमोरी कार्ड को निकालने में सफल हो जाता है उसे उस रिकॉर्डिंग में वन राची दिखती है ऋषि इसके बाद में रतिराम के घर जाता है जहां पर जया गड्ढा खोदकर उस जली हुई वनरा की गुड़िया को दबा रही होती है ऋषि अपने साथियों के साथ में वनरा की गुड़िया बेचने वाली लड़की मंगई के घर जाते हैं उन्हें घर की तलाशी लेते वक्त एक संदूक में वनराज का कॉस्ट्यूम मिलता है इसलिए ऋषि उसे गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले आता है ऋषि उसे वनराज की गुड़िया को दिखाता है और उस कॉस्ट्यूम के बारे में पूछता है मंगई बताती हैं उसने इस कॉस्ट्यूम को गांव में अगले महीने होने वाले ड्रामा के लिए खरीदा है जिसमें वह वनराज जी का किरदार प्ले करने वाली होती है सत्या ऋषि को वनरा वाला वीडियो दिखाता है लेकिन ऋषि को अभी भी लग रहा होता है यह सब किसी इंसान का काम है नेक्स्ट सीन हमें गांव के सरपंच को दिखाया जाता है जो गांव वालों को वनरा से बचने के लिए कह रहा होता है ऋषि सरपंच के पास में पूछताछ करने के लिए जाता है क्योंकि मंगई सरपंच की बेटी थी लेकिन मंगई ने 5 साल पहले डांस की वजह से अपना घर छोड़ दिया होता है चित्रा वनरा ड्रामा के हेड से मिलने जाती है जो और कोई नहीं अयनर की पत्नी यमुना होती है 



S1.E7 ∙ Deliver us from Evil सातवें एपिसोड की शुरुआत में हमें पास्ट के सीन में ऋषि और उसकी पत्नी विजी को एक शराब घर में दिखाया जाता है जहां पर गुंडों से लड़ाई के दौरान विजी की मौत हो जाती है और उसकी एक आंख भी इसी लड़ाई की वजह से खराब हो गई होती है रात में ऋषि और सत्या कैथी को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं क्योंकि वह दिन में अपना काम करके जंगल से लौटी नहीं होती है किस्मत से उन्हें जिंदा कैथी चाल में लिपटी हुई मिल जाती है ऋषि को वहां पर कैथी का फोन मिलता है जिसका वीडियो कैमरा चालू था उस फोन की वीडियो में ऋषि को दोबारा से वनराज दिखती है 



S1.E8 ∙ The Darkest Hour आठवें एपिसोड की शुरुआत में गांव की एक लड़की तुलसी बीमार हो जाती है उसके माता-पिता डर की वजह से एक तांत्रिक को बुला लाते हैं लेकिन रात को गांव में अफवाह फैल जाती है कि उस लड़की में वन राची की आत्मा आ गई है और व ही लोगों को मार रही है सभी गांव वालों उस लड़की को चौराहे पर जलाकर मारने का प्रयास करते हैं लेकिन सरपंच सही समय पर आकर उस लड़की की जान बचा लेता है अगले दिन अगले दिन सरपंच अपनी बेटी मंगई को पुलिस थाने से जमानत पर छुड़वा लेता है ऋषि को इतने सारे मर्डर हो जाने के बाद में भी कुछ नहीं मिल रहा होता है इस लिए वह उन सभी मरे हुए लोगों के बीच में कॉमन चीजें ढूंढने लग जाता है वो ट्रक ड्राइवर बाला की पत्नी की जासूसी के लिए अयनर को भेज देता है अयनर उसकी पत्नी को मार्केट में एक गुंडे के साथ में पैसे लेते हुए देख लेता है जो पोचर्स के साथ मिला होता है अयनर उसका पीछा करता है और सत्या को इसकी सूचना देकर उसके ट्रक को पकड़वा देता है उसके ट्रक में से हाथी दांत हिरणों के सिंग और जानवरों की खाल मिलती है सत्या और इरफान उस सभी माल को एक जगह पर छुपा देते हैं ऋषि उन पकड़े हुए लोगों से पूछताछ करने जाता है और ऋषि को पता लगता है बाला पोचर्स के साथ में जुड़ा हुआ था रात में इरफान जंगल में गस्त के लिए निकल जाता है लेकिन पोचर्स उसे पकड़ लेते हैं सत्या को उसका कॉल आता है इसलिए वह भी जंगल में उसे ढूंढने के लिए निकल जाता है बदकिस्मती से पोचर्स उसे भी पकड़ लेते हैं 



S1.E9 ∙ The Secret Cavern नौवें एपिसोड की शुरुआत में हमें फॉरेस्ट हेड मल्लिका को दिखाया जाता है जो उन दोनों को ढूंढने के लिए अपनी टीम के साथ में निकल जाती है ऋषि उन पकड़े हुए लोगों से दोबारा पूछताछ करता है और उन्हें मरे हुए लोगों के फोटो दिखाकर उनके बारे में पूछता है वे लोग रॉबर्ट को छोड़कर सभी को जानते थे और उनमें से एक टूरिस्ट गाइड राज का नंबर देता है जो पोचर्स के साथ में जुड़ा होता है ऋषि अपने साथियों के साथ में उसे पकड़ने जाता है लेकिन व बाइक से भागने में सफल हो जाता है नेक्स्ट सीन में पोचर्स हेड शेखर सत्या और इरफान को लोहे की जंजीरों से बांध देता है और उनकी बहुत पिटाई करता है शेखर उनके सामने एक बाग के बच्चे को मारकर उसकी खाल को निकाल लेता है ऋषि एकम बरम के भाई कन्नानकोड़े पोचर्स के अड्डे के बारे में बता देता है ऋषि अपने सभी साथियों के साथ में उस अड्डे पर पहुंच जाता है जहां पर पोचर्स उन पर हमला कर देते हैं अयनर और चित्रा शेखर के सभी साथियों को मार देते हैं लेकिन शेखर वनहा से भाग जाता है इसके बाद बाद में ऋषि सत्या को भी ढूंढ लेता है लेकिन शेखर ने इरफान को मार दिया होता है ऋषि रॉबर्ट के द्वारा खींचे गए फोटो को देख रहा होता है और उसे गांव की एक बकरी का फोटो मिलता है ऋषि उस बकरी के मालिक के पास में जाता है मालिक उसे एक हिला देने वाला सच बताता है वह बताता है रॉबर्ट जंगली जानवरों की फोटो लेने के लिए बकरी को नशीली दवाई लगा देता था जिसे खाने की वजह से जंगली जानवर बेहोश हो जाते थे और कभी-कभी उनकी मौत भी हो जाती थी 



S1.E10 ∙ Close Encounters 10 वें एपिसोड की शुरुआत में ऋषि को सपने में वन राची दिखती है जो एक गुफा के ऊपर लगे हुए पेड़ से निकल रही होती है चित्रा और सत्या को इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता लगता है एक कंबरमोदी से जंगल के बहुत सारे पेड़ों को कटवा दिया था ऋषि मरे हुए सभी लोगों के बीच में कॉमन चीज को ढूंढ लेता है जो होती है जंगल को नुकसान पहुंचाना उन सभी ने जंगल और उसके जानवरों को नुकसान पहुंचाया था इसलिए वन राची ने उन लोगों को मार दिया था इसके बाद में ऋषि को शेखर की मौत के बारे में पता चलता है और उसे भी मारकर पेड़ पर लटका दिया था ऋषि को यह भी पता लगता है मरने से पहले वह एक गुफा में छुपा था इसलिए ऋषि सत्या और अपने दोनों साथियों के साथ में गुफा के अंदर चला जाता है उन्हें गुफा में दो रास्ते मिलते हैं इसलिए सत्या और ऋषि अलग-अलग रास्ते पर चले जाते हैं अयनर सत्या के साथ में निकल जाता है जंहा उन्हें एक बंद दरवाजा मिलता है उस बंद दरवाजे के पीछे उन्हें बहुत सारे कीड़े दिखते हैं 

ऋषि को दूसरे रास्ते में बहुत सारी आदिवासियों की कलाकृति और वनराज की मूर्ति भी मिलती है ऋषि गलती से एक गड्ढे में गिर जाता है जनहा पर उसे बहुत सारे कंकाल मिलते हैं ऋषि उस गुफा के बारे में जानने के लिए एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर के पास में जाता है और हमें पता लगता है इस सीरीज की शुरुआत में जिन आदिवासियों ने गुफा में चलकर आत्महत्या की थी यह वही गुफा होती है फॉरेस्ट ऑफिसर आगे बताता है वह आदिवासी लोग जंगल में होने वाली माइनिंग का विरोध कर रहे थे लेकिन किसी भी न्यूज़ चैनल या सरकारी संस्था ने उनका साथ नहीं दिया था इसलिए मजबूरी में उन्होंने आत्महत्या कर ली होती है ऋषि इसके बाद में गांव के सरपंच के पास में जाता है और आदिवासियों के बारे में पूछता है सरपंच बताता है सभी आदिवासियों ने जंगल में से निकलने से इंकार कर दिया था इसलिए सरकार उन पर पोचिंग और लूट जैसे संगीन आरोप लगाकर उन्हें जेल में डालने का प्लान बना रही थी जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया लिया था अयनर बताता है 

उन आदिवासियों ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि एक रिचुअल किया था जिसमें उन्होंने अपनी जान देकर जीी को जिंदा किया था 10वें एपिसोड की शुरुआत में सत्या को उन आदिवासियों की आत्मा दिखने लग जाती है और वनराज ने फॉरेस्ट हेड मल्लिका को भी मार दिया होता है वैज्ञानिक ऋषि को एक सच बताता है कि इन कीड़ों को भी कंट्रोल किया जा सकता है जंगल के एक पेड़ से फ्रोम नाम का पदार्थ निकलता है और यह कीड़े इस फोमन से बहुत ज्यादा आकर्षित होते हैं और जाल बना शुरू कर देते हैं ऋषि को अभी सब कुछ समझ में आने लग जाता है और वह दोबारा से उस गुफा में जाता है जहां पर उसे एक तीसरा रास्ता मिलता है उस रास्ते में उसे बहुत सारे कीड़े मिलते हैं और यह रास्ता गुफा के ऊपर से होता हुआ एक पेड़ में से निकल रहा होता है दरअसल यह वही पेड़ होता है जिसमें से हमें वनरा को निकलते हुए दिखाया गया था 

ऋषि यमुना को आदिवासियों की कलाकृति के फोटो दिखाता है जो जंगल की जड़ी बूटियों के होते हैं इन सब से ऋषि को पूरी कहानी का सच पता चल जाता है किलर पहले इन जड़ी बूटियों की मदद से लोगों को पैरालाइज कर देते थे और बाद में जहर की वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ जाता था लेकिन यमुना कहती है इन कलाकृति को केवल आदिवासी लोग ही पढ़ सकते हैं जिसका मतलब है उस रिचुअल वाले दिन सभी लोगों ने आत्महत्या नहीं की थी ऋषि यमुना और अपने साथियों को बताता है उस गुफा में से एक तीसरा रास्ता भी है जिससे बचे हुए लोग भाग कर निकल गए थे और वही वनरा बनकर लोगों को मार रहे हैं ऋषि अपने साथियों के साथ में माइनिंग साइट पर पहुंच जाता है जहां पर वनरा आ जाती है सभी मजदूर डर की वजह से भागने लग जाते हैं और एक धमाके की वजह से माइनिंग की गुफा में फंस जाते हैं अयनर और चित्रा पत्थर हटाने लग जाते हैं और ऋषि दूसरा रास्ता खोजने निकल जाता है ऋषि को वहां पर वनरा दिखती है जो और कोई नहीं मंगई ही होती है और कैथी उसकी आंख में लिक्विड डालकर उसे बेहोश करने की कोशिश करती है 

इसके बाद में हमें दिखाया जाता है उस रिचुअल वाले दिन आग के डर की वजह से चार बच्चे भाग गए होते हैं वह सभी बच्चे भागकर सरपंच के पास में जाते हैं और सरपंच उन्हें गांव के अनाथालय में भिजवा देता है इसके बाद में उन्हें डिफरेंट लोगों के द्वारा अडॉप्ट कर लिया जाता है इन चार बच्चों के नाम मंगई अब्दुल कैथी और सत्या थे सत्या भी उन सभी के साथ में मिला होता है ऋषि को होश आने लग जाता है और उनसे मजदूरों को छोड़ने के लिए कहता है क्योंकि सत्या और उसके तीनों साथी मजदूरों को जहरीली गैस को छोड़कर मारने वाले होते हैं कैथी ऋषि के ऊपर फेरोमोन और जहर को छिड़क देती है जिसकी वजह से वह भी मरने वाला होता है लेकिन हमें पता लगता है उन आदिवासियों की कलाकृति में जहर का इलाज भी लिखा होता है इसलिए यमुना ऋषि को जाने से पहले उन जड़ी बूटियों को दे देती है ऋषि उन जड़ी बूटियों को अपने मुंह में रख लेता है जिसकी वजह से उसकी जान बच जाती है 

ऋषि मजदूरों को बचाने के लिए सत्या पर हमला कर देता है और लड़ाई के दौरान सत्या की मौत हो जाती है इसके बाद में ऋषि सभी मजदूरों की जान बचाने में सफल हो जाता है बाकी के तीनों कैथी मंगई और अब्दुल को जेल भेज दिया जाता है यह चारों जंगल और जानवरों को बचाकर एक अच्छा काम कर रहे होते हैं लेकिन उनका काम करने का तरीका बिल्कुल गलत होता है उनकी वजह से बहुत सारे शरीफ लोगों की भी जान चली गई होती है 

फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं कहीं आपका टाइम वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के Blog मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस Blog को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट Blog में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post