फ्रेंड आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है Star Delta Reverse Forward Control Wiring Diagram, Star Delta Reverse Forward NO NC Push Button Connection, Star Delta Reverse Forward Timer Connection, के बारे में इस ब्लॉग के जरिये बहुत ही आसान शब्दों में हम आपको डायग्राम बना करके बताएंगे



Star Delta Starter, Reverse Forward Material Parts Name

फ्रेंड जैसा कि आप देख पा रहे हैं हमने यहाँ पर इस Diagram से जुड़े हुए Components लिया है जो हमें इस Diagram को पूरा करने में मदद करने वाली है तो सबसे पहले हम जान लेते हैं इस Star Delta Reverse Forward Control Wiring Diagram में कौन कौन से Components की जरूरत पड़ने वाली है




फ्रेंड्स इस Diagram को पूरा करने के लिए हमें 7 Components की जरूरत पड़ने वाली है तो आइए जानते हैं सबसे पहले हम Components Parts के बारे में कौन सा Parts हम इस Diagram में यूज़ करने वाले हैं
और क्या उसके नाम है तो आइए देखते हैं?


सबसे पहले हम यूज़ करने वाले हैं इस डायग्राम को कम्पलीट करने के लिए MCB की जिसमे की 1 Pole लाइन की है और 1 Pole न्यूटल की है


उसके बाद हमने यूज़ किया है इस Diagram को पूरा करने के लिए 25 Ampere के 4 Contactor इसमें हमारा 1 पॉइंट NO और 1 पॉइंट NC है Power का इनपुट L1, L2, L3, और आउटपुट T1, T2, T3 है, Contactor का A1 और A2 पोल Power Source है जहाँ पर हम Contactor को ऑपरेट करने के लिए 220 Volt न्यूट्रल और लाइन वायर कनेक्ट करेंगे


उसके बाद हम यूज़ करने वाले हैं 2 Contactor Contact Block का जिसके द्वारा की हम Timer और Contactor को Hold कर पाएंगे इस Contactor Contact Block में 3 Pole NO और 1 Pole NC है,
उसके बाद हम यूज़ करेंगे OLR का, OLR का फुल फॉर्म Overload Relay है, इसका कार्य मोटर को Protracted देना होता है जब भी हमारा Motor अपने करंट कैपेसिटी से ज्यादा लेता है तो ये OLR उस सर्किट को OFF कर देती है जिसके कारण कि हमारा मोटर खराब या जलने से बच जाता है इसमें हमारा 1 Pole NO और 1 Pole NC का होता है




उसके बाद हम इस कनेक्शन में यूज़ करेंगे एक 8 Pole के Timer का जिसका पावर सोर्स 220 volt 7 और 2 नंबर पोल है, 2 नंबर पोल पर न्यूट्रल कंनेक्ट करना है और 7 नंबर पोल पर लाइन वायर अगर हम 7 और 8 को सॉर्ट करते हैं तो हमारा 5 और 6 नंबर पोल NO NC हो जाएगा और अगर हम 1 और 2 नंबर पोल को सॉर्ट करते हैं 3 और 4 हमारा NO NC हो जाएगा



उसके बाद हम इस कनेक्शन में यूज़ करने वाले हैं 2 NO स्विच और 1 NC स्विच का 1 NO स्विच का हम यूज़ मोटर को Reverse मैं चलाने के लिए करेंगे और 1 NO स्विच का हम यूज़ मोटर को Forward में चलाने के लिए करेंगे और NC स्विच का यूज़ हम मोटर को Stop करने के लिए करेंगे NC स्विच हमारा RED कलर का है और बाकी के 2 Green स्विच स्टार्ट है

Star Delta Starter, Reverse Forward Push Botton Connection

तो फ्रेंड Star Delta Reverse Forward Control Wiring Diagram में कौन कौन से Components हम यूज़ करने वाले हैं यह हमने आपको दिखा दिया, अब हम आपको बताने वाले हैं कि इसका Control Wiring आप कैसे कर पाएंगे आसानी से




सबसे पहले हम M.C.B के दोनों पोल पर लाइन और न्यूट्रल को कनेक्ट कर देंगे लाइन हमारा Red Wire है और न्यूट्रल हमारा Black Wire है


सबसे पहले हम न्यूट्रल का कनेक्शन कर लेते हैं क्योंकि न्यूट्रल का कनेक्शन थोड़ा हैं MCB के आउटपुट न्यूट्रल से हम न्यूट्रल को निकालेंगे और चारो कॉन्ट्रेक्टर के क्वाइल A1 पर कनेक्ट कर देंगे और साथ ही टाइमर के 2 नंबर पोल पर भी हम न्यूट्रल को कनेक्ट कर देंगे





न्यूट्रल का कनेक्शन करने के बाद फ्रेंड अब हम MCB के आउटपुट लाइन पोल से हम एक Red कलर का लाइन वायर को निकालेंगे और Main Forward Contractor के OLR NC पॉइंट के एक पोल पर हम कनेक्ट करेंगे फिर Main Forward Contractor के OLR NC के दूसरे पॉइंट से वायर को निकालेंगे और Main Reverse Contractor के OLR NC पॉइंट के एक पोल पर हम कनेक्ट करेंगे फिर Main Reverse Contractor के OLR NC के दूसरे पॉइंट से वायर को निकालेंगे और स्टॉप स्विच के नंबर 1 पोल पर हम कनेक्ट कर देंगे फिर स्टॉप स्विच के नंबर 2 पोल से वायर को निकलेंगे और दोनों ही स्टार्ट स्विच के नम्बर 3 पोल पर कनेक्ट कर देंगे




इतना करने के बाद फ्रेंड हमें Main Forward Contractor को सबसे पहले Contractor के इनपुट Pole A2 पर पावर सप्लाई देना है तो उसके लिए हमें क्या करना है, हमें करना है क्रॉस कनेक्शन,

 क्रॉस कनेक्शन का मतलब यह हो गया कि अगर इन केस हमारा Main Forward Contractor जब तक वर्क कर रहा है तब तक Main Reverse Contractor कभी ऑन ना हो और जब तक Main Reverse Contractor वर्क कर रहा है तब तक Main Forward Contractor कभी ऑन ना हो यह एक सेफ्टी कनेक्शन है जिससे की एक ही टाइम पर Reverse Contractor और Forward Contractor कभी एक साथ वर्क नहीं कर सकता है 

तो इसके लिए हम करेंगे एक Start Switch (NO) के चार नंबर पोल से हम एक Brown Color का वायर निकालेंगे वो इसलिए की आपको इस डायग्राम में कोई कन्फ्यूजन न हो की कौन सा वायर कहाँ पर है वायर कलर चेंज होगा तो आप समझ पाएंगे इस डायग्राम को आसानी से

इस Brown Color वायर को हम निकालेंगे और Main Reverse Contractor के NC पॉइंट पे कनेक्ट कर देंगे और फिर दूसरे NC पॉइंट से हम वायर को निकालेंगे और Main Forward Contractor के क्वाइल A2 पर हम कनेक्ट कर देंगे




अब फ्रेंड हमने यहाँ पर Main Forward Contractor को पावर सप्लाई तो दे दिया अब हमारा बचा Main Reverse Contractor को भी पावर सप्लाई देना है तो ठीक इसी प्रकार से हम फिर से कनेक्शन करेंगे दूसरे NO स्विच से हम एक और एक Orange Color का वायर निकालेंगे और Main Forward Contractor के NC पॉइंट पर हम कनेक्ट कर देंगे और दूसरे NC पॉइंट से हम वायर को निकालेंगे और Main Reverse Contractor के Coil A2 पर हम कनेक्ट कर देंगे



फ्रेंड्स यहाँ तक तो हमने Main Forward Contractor और Main Reverse Contractor को हमने पावर सफाई तो दे दिया मगर यहाँ पर हमारा Contractor होल्ड नहीं हुआ है मतलब कि जब तक आप पुश बटन को प्रेस करके रखेंगे तभी तक यह Contractor होल्ड रहेगा और जब आप पुश बटन को छोड़ देंगे तो Contractor ऑफ हो जाएगा मगर हमे यहाँ पर चाहिए Contractor का होल्ड कनेक्शन

तो उसके लिए हमें क्या करना होगा, हमें स्टॉप स्विच के नंबर 2 पोल से एक लाइन (Red) वायर को हम निकालेंगे और उसे Main Forward Contractor और Main Reverse Contractor के ऊपर लगे Contactor Contact Block के दोनों बचे NO पॉइंट पर हम कनेक्ट कर देंगे अभी यहाँ पर हमने दोनों पॉइंट को कनेक्ट इसलिए किया है वो आपको आगे समझ में आ जाएगा



Reverse Contractor और Forward Contractor दोनों को होल्ड करने के लिए हम दोनों के ऊपर लगे Contactor Contact Block के एक एक NO पॉइंट से एक वायर निकालेंगे Forward Contractor और Reverse Contractor के क्वाइल के A2 पॉइंट पर हम कनेक्ट कर देंगे इतना करने के बाद हमारा Contractor होल्ड हो जाएगा



उसके बाद फ्रेंड्स हमने इससे पहले Contactor Contact Block पे हमने दो N0 पॉइंट पर पावर दिया था जिसमे की एक वायर दोनों Contactor में लगे Contactor Contact Block NO पॉइंट से निकला था Forward Contractor और Reverse Contractor को होल्ड करने में यूज़ कर लिया और दूसरे पॉइंट से हम टाइमर को पावर देंगे तो उसके लिए

हम Main Forward Contractor के Contactor Contact Block के N0 पॉइंट से (Dark Green) वायर को निकलेंगे और Main Reverse Contractor के Contactor Contact Block के N0 पॉइंट पर कनेक्ट कर देंगे और फिर वहाँ पर से हम वायर निकालेंगे और टाइमर के 7 नंबर पोल पर कनेक्ट कर देंगे और 7 & 8 पोल को हम शॉट कर देंगे

Star Delta Starter, Reverse Forward Timer Connection


उसके बाद फ्रेंड्स जैसे हमने Forward Contractor और Reverse Contractor को आपस में इंटरलॉक किया था ठीक वैसे ही हम स्टार और डेल्टा दोनों Contractor को भी इंटरलॉक करेंगे इन दोनों Contractor को इंटरलॉक करने से यह फायदा हो जाएगा कि जब भी हमारा स्टार कॉन्ट्रेक्टर वर्क कर रहा है तो डेल्टा कॉन्ट्रेक्टर कभी ON नहीं होगा और जब भी हमारा डेल्टा कॉन्ट्रेक्टर वर्क कर रहा होगा है तो स्टार कॉन्ट्रेक्टर कभी वर्क नहीं करेगा

तो उसके लिए Timer में जो भी Timing को Select करेंगे उस Select किए हुए टाइम तक Timer के 5 नंबर पोल पर पावर आएगी और टाइम अप हो जाने के बाद टाइमर के 6 नंबर पोल पर पावर आ जाएगी तो टाइमर के 6 नंबर पोल से एक (Dark Green) वायर को निकालेंगे और इस वायर को स्टार Contractor के NC पॉइंट पर कनेक्ट कर देंगे और फिर NC पॉइंट से वायर को निकालेंगे और Delta Contractor के Coil A2 पर कनेक्ट कर देंगे




Delta Contractor को टाइमर के 6 नंबर पोल से पावर देने के बाद टाइमर के 5 नंबर पोल से हम एक वायर को निकालेंगे और Delta Contractor के NC पॉइंट पर कनेक्ट कर देंगे फिर वहाँ से वायर को निकालेंगे और Star Contractor के Coil A2 पर कनेक्ट कर देंगे इतना करने के बाद फ्रेंड्स हमारा Star Delta Reverse Forward का Control Wiring Connection Diagram Complete हो जाता है



तो फ्रेंड्स इस वायरिंग में मैने आपको बहुत ही सिंपल शब्दों में Start Stop Switch और Timer का कनेक्शन करके बताया है अगर आप इस डायग्राम का प्रैक्टिकल वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे Instant Solution YouTube Chanel पर अवेलेबल है आप Watch कर सकते हैं धन्यवाद

Contactor Connection और Motor Connection देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 


Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post