फ्रेंड आज हम बात करेंगे Type of Mcb Breaker, How Many Types of MCB, MCB Type, MCB Types in Hindi, Miniature Circuit Breaker, By Instant Solution



एमसीबी हमारा दो टाइप से प्रोटेक्शन करता है एक ओवरलोड प्रोटक्शन और दूसरा शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन ओवरलोड का मतलब यह है कि कोई भी चीज आपका ज्यादा करंट ले रही है अपने कैपेसिटी के हिसाब से तो वह उसी टाइम ट्रिप कर देगी और शार्ट सर्किट का मतलब यह है कि न्यूट्रल और फेस आपस में कहीं पर भी टच हो जाने की वजह से वह शॉर्ट सर्किट कहलाता है



आपको एंपियर भी सही से कैलकुलेट करना है एंपियर सही से कैलकुलेट करने के बाद आपको यह तय करना है कि आपको किस लोड पर एमसीबी यूज करना है उसी के हिसाब से आप Mcb का टाइप चुन सकते हैं


कई लोग यह सोचते हैं कि एमसीबी में लोड एंपियर निकाल लिया तो हमारा काम खत्म हो गया ऐसा नहीं है आपको एमसीबी का टाइप के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है कि कौन से टाइप का एमसीबी हम कहां पर यूज कर सकते हैं और कहां पर नहीं यूज कर सकते हैं





एमसीबी 5 टाइप की यूज़ की जाती है

Type B MCB

Type C MCB

Type D MCB

Type K MCB

Type Z MCB

मार्केट में एमसीबी नंबर ऑफ पोल सिंगल पोल 



2 पोल



 3 पोल 



थ्री फेस वन न्यूट्रल और 4-pole में भी उपलब्ध होती है 





एमसीबी टाइप को क्लास भी बोलते हैं अब हम बात कर लेते है बिस्तर से mcb  टाइप  के बारे में सबसे पहले बी टाइप mcb के बारे में बात करते है




बी टाइप की एमसीबी रेजिडेंशियल एप्लीकेशंस और लाइट कमर्शियल एप्लीकेशंस रजिस्ट्रीव लोड पर यूज़ की जाती है यह एमसीबी ओवरलोड प्रोटक्शन और शार्ट सर्किट प्रोडक्शन दोनों करती है
बी टाइप की एमसीबी घर के लिए बहुत सही मानी जाती है क्योंकि घर में रेजिस्टिव लोड ज्यादा होती है जैसे सीएफएल बल्ब प्रेस गीजर मोटर ईटीसी


यह mcb 3 to 5 times full load अगर लेती है तो यह एमसीबी 0.04 से 13 मिली सेकंड तक के टाइमिंग में या ट्रिप कर सकती है


जैसे कि हम मान लेते हैं कि हमारे पास 10 एंपियर की एमसीबी है और वह टाइप b है तो b टाइप की एमसीबी अपने कैपेसिटी के हिसाब से 3 से 5 गुना ज्यादा करंट अगर लेती है तो वह ट्रिप कर जाएगी 3 से 5 गुना का मतलब 30 से 50 एंपियर अगर वह ज्यादा करंट लेगी तो वह स्टंट ट्रिप कर देगी मिली सेकंड में और जैसे कि हमारा 10 एंपियर की एमसीबी है और हमारा जो लोड है वह 15 एंपियर का है तो कुछ सेकंड के बाद 3 4 मिली सेकंड के बाद वह ट्रिप करेगी




सी टाइप की एमसीबी फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट एप्लीकेशन इंक्लूड स्मॉल ट्रांसफॉर्मर लाइटिंग पायलोट डिवाइस कंट्रोल सर्किट क्वाइल और इंडस्ट्रियल टाइप एप्लीकेशन इंडक्टिव इंडक्शन मोटर इन सभी चीजों में ज्यादातर यूज किया जाता है सी टाइप की एमसीबी रजिस्ट्रीव लोड और इंडक्टिव लोड दोनों में यूज की जाती है यह एमसीबी घर पर भी आप यूज कर सकते हैं और इंडस्ट्रियल में भी आप यूज कर सकते हैं सी टाइप जैसे की रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर कूलर फैन बल्ब हीटर ईटीसी सेमी कमर्शियल एसी में अगर आप इस एमसीबी का यूज करते हैं तो काफी अच्छा रहता है यह एमसीबी ओवरलोड प्रोटक्शन और शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन दोनों से बचाती है इस एमसीबी का यूज रेजिडेंशियल कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल हम तीनों जगह यूज कर सकते हैं


यह एमसीबी 5 से 10 गुना अगर आपके करंट लोड से ज्यादा करंट लेती है तो जीरो प्वाइंट 4 से 5 मिली सेकंड तक का ट्रिपिंग टाइम ले सकती है

यह एमसीबी 5 से 10 गुना ज्यादा करंट जब लेगी अपने कैपेसिटी के हिसाब से तब वह स्टंट ट्रिप करेगी मतलब कि कोई 10 एंपियर की एमसीबी है तो उसका फ्लो करंट 50 एंपियर से 100 एंपियर तक होता है तो वह स्टंट ट्रिप कर देगी




डी टाइप की एमसीबी स्पेशल जगहों पर इंडस्ट्रियल कमर्शियल में यूज़ की जाती है जैसे एक्सरे मशीन लार्ग वेल्डिंग मशीन मोटर ईटीसी यह एमसीबी शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरलोड प्रोटक्शन दोनों होती है d-type टाइप की एमसीबी आप घरों में यूज नहीं करें तो अच्छा है और अगर आप यूज कर रहे हैं तो उसे आप रिप्लेस कर सकते हैं
यह एमसीबी आपके करंट आप के लोड से 10 से 20 गुना ज्यादा जब करंट लेगी तो इसकी जो टाइमिंग है 0.4 से 3 मिली सेकंड तक का यह टाइमिंग ले सकती है ट्रिपिंग में
यह एमसीबी 10 से 20 गुना ज्यादा करंट जब लेगी अपने कैपेसिटी के हिसाब से तब वह स्टंट ट्रिप करेगी मतलब कि अगर 10 एंपियर की एमसीबी है तो 100 से 200 एंपियर अगर इसका करंट फ्लो होता है तो वह स्टंट ट्रिप मिली सेकंड में करेगी



k टाइप की एमसीबी का यूज मोटर एप्लीकेशन को क्विकली स्टार्ट और स्टॉप के लिए किया जाता है यह एमसीबी कंट्रोल सर्किट को प्रोटक्शन करती है ट्रांसफार्मर को ओवरलोड प्रोटक्शन और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन से भी यह मशीन बचाती हैं इस एमसीबी का यूज कमर्शियल और इंडस्ट्रियल में किया जाता है k टाइप का एमसीबी कमर्शियल इंडस्ट्रियल दोनों में यूज़ किया जाता है यह एमसीबी बहुत ही सेंसिटिव मेजर केस में लगाया जाता है
यह एमसीबी अगर आपके लोड से 8 से 12 गुना ज्यादा करंट लेती है तो इसका ट्रिपिंग टाइम 0.1 मिली सेकंड में यह एमसीबी ट्रिप करती है



Z टाइप की एमसीबी का यूज हाईली सेंसेटिव और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन डिवाइस में किया जाता है जैसे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट यह एमसीबी ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन के लिए यूज किया जाता है इस एमसीबी का यूज कमर्शियल और इंडस्ट्रियल में यूज होता है Z टाइप की एमसीबी जहां सेमीकंडक्टर डिवाइस यूज किया जाता है वहां इस एमसीबी का हम यूज करते हैं और यह एमसीबी k टाइप के जैसे ही सेंसिटिव होती है इस एमसीबी का यूज सेंसेटिव सर्किट और इक्विपमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए यूज किया जाता है
यह एमसीबी अगर आपके लोड से 2 से 3 गुना ज्यादा करंट लेती है तो इसका ट्रिपिंग टाइम 0.1 मिली सेकंड है



अगर मैं आपको शॉर्टकट में बताऊं तो अगर आपके घर में AC रेफ्रिजरेटर नहीं है तो का तो आप बी टाइप की एमसीबी का यूज करें और अगर आपके घर में रेफ्रिजरेटर है एयर कंडीशन है तो आप c टाइप के एमसीबी का यूज करें

1 Comments

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

  1. एमसीबी कैसे ट्रिप होती है

    ReplyDelete

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post